mahakumb

Ishwar Chandra Vidyasagar story: छोड़िए दूसरों पर निर्भरता और हो जाइए तैयार

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Jun, 2023 10:52 AM

ishwar chandra vidyasagar story

प्रसिद्ध शिक्षाविद् व दार्शनिक ईश्वरचंद विद्यासागर को इंगलैंड में एक सभा की अध्यक्षता के लिए बुलाया गया। उनके दैनिक कार्य घड़ी की सूई के साथ-साथ पूर्ण होते थे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ishwar Chandra Vidyasagar story: प्रसिद्ध शिक्षाविद् व दार्शनिक ईश्वरचंद विद्यासागर को इंगलैंड में एक सभा की अध्यक्षता के लिए बुलाया गया। उनके दैनिक कार्य घड़ी की सूई के साथ-साथ पूर्ण होते थे। वह निश्चित समय पर सभा भवन में पहुंचे तो देखा काफी लोग बरामदे में चहल-कदमी कर रहे हैं और कुछ लोग सभा भवन में एक ओर खड़े हैं।

PunjabKesari Ishwar Chandra Vidyasagar story

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Ishwar Chandra Vidyasagar story


पूछने पर  पता लगा कि सफाई करने वाले कर्मचारी अब तक नहीं आए, इसलिए इस भवन की सफाई नहीं हो सकी है और न बैठक की व्यवस्था ही हो सकी। विद्यासागर जी यह बात सहन न कर सके। उन्होंने ब्रुश उठाया और फर्श की सफाई करने लगे। फिर क्या था ? आगुंतकों ने भी देखा-देखी सफाई का कार्य शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने फर्नीचर को व्यवस्थित कर दिया। थोड़ी देर में ही सभा स्थल की सफाई हो गई और सभी आगंतुक अपनी-अपनी जगह पर बैठ गए।

PunjabKesari Ishwar Chandra Vidyasagar story

उन्होंने अपने भाषण के प्रारम्भ  में ही कहा-"कोई व्यक्ति हो अथवा राष्ट्र, उसे स्वावलम्बी होना ही चाहिए। अभी आप सबने देखा कि 2-4 व्यक्तियों के कारण सभी को परेशानी उठानी पड़ रही थी। यह भी तो संभव है कि सफाई करने वाले कर्मचारियों तक ठीक समय पर सूचना न पहुंची हो अथवा वे किसी प्राकृतिक आपत्ति के कारण यहां तक आने में असमर्थ हों। ऐसी स्थिति में क्या आज का कार्यक्रम स्थगित कर दिया जाता ? कितने ही व्यक्तियों का आज का श्रम और समय व्यर्थ चला जाता। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि हम अपने कार्य स्वयं करें।"

PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!