Edited By Prachi Sharma,Updated: 05 Mar, 2024 07:04 AM
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने के आरोप में ओडिशा पुलिस ने 9 बंगलादेशीयों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भुवनेश्वर (प.स.): पुरी के जगन्नाथ मंदिर में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने के आरोप में ओडिशा पुलिस ने 9 बंगलादेशीयों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्त्ताओं ने शिकायत की थी कि कई गैर हिन्दू बंगलादेशी 12वीं सदी के मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं और मंदिर के मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके बाद सिंहद्वार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।