Edited By Prachi Sharma,Updated: 05 Jul, 2024 07:03 AM
गुजरात के अहमदाबाद में 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की 147वीं वार्षिक रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसके लिए यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। अधिकारियों
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अहमदाबाद (प.स.): गुजरात के अहमदाबाद में 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की 147वीं वार्षिक रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसके लिए यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि वार्षिक रथयात्रा के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं और 22,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ में 120 से ज्यादा लोगों की मौत होने के मद्देनजर भीड़ का प्रबंधन करने में अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी। व
रिष्ठ पुलिस अधिकारी नियंत्रण कक्ष से जुड़े 1733 ‘बॉडी-वॉर्न कैमरों’ का उपयोग करके रथयात्रा पर कड़ी नजर रखेंगे। यात्रा के मार्ग पर 47 स्थानों पर 20 ड्रोन और 96 निगरानी कैमरे लगाए गए हैं।