Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Sep, 2024 08:57 AM
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का तकनीकी सर्वेक्षण रविवार को पूरा कर लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुरी (एजैंसी): भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का तकनीकी सर्वेक्षण रविवार को पूरा कर लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी ने बताया कि रत्न भंडार के अंदर कोई गुप्त कक्ष या सुरंग है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए तकनीकी सर्वेक्षण का दूसरा दौर तीन दिन (21 से 23 सितम्बर) के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन यह दो दिन में ही पूरा हो गया। एसजेटीए ने रत्न भंडार के सर्वेक्षण के दौरान अपराह्न एक बजे से शाम छह बजे तक श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने से रोक दिया था। चूंकि एएसआई ने पहले ही सर्वेक्षण पूरा कर लिया है, इसलिए सोमवार को श्रद्धालुओं के प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं होगी। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक ने कहा कि सर्वेक्षण के निष्कर्षों को एएसआई रिपोर्ट से जाना जा सकता है।