Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Oct, 2023 07:48 AM
![jai maa vaishno devi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_10image_07_47_308360734vaishnodeviamitg2-ll.jpg)
शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर कटरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में सेंट्रल आउटरीच ब्यूरो द्वारा मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर कटरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में सेंट्रल आउटरीच ब्यूरो द्वारा मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान जिला उपायुक्त रियासी बबिला रखवाल, संजुक्त निर्देशक गुलाम अबास, फील्ड पब्लिसिटी अधिकारी खुर्शीद जुसफ, स्टेज मैनेजर दुर्गा प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित दुबे, नपा अद्यक्ष विमल इंदु, डी.डी.सी पेंथल राजिंदर मेंगी सहीत सेंट्रल आउटरीच ब्यूरो के अधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के दौरान रीजनल आउटरेज ब्यूरो दोबारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को मल्टीमीडिया तरीके से दर्शाया गया। आयोजकों के अनुसार यह प्रदर्शनी आगामी आठ नवरात्रों के दौरान जारी रहेगी। जिसमें स्थानीय निवासियों सहित बाहरी राज्यों से दर्शन को आए श्रद्धालु भी भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।