Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Apr, 2024 08:18 AM
जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि को जनता के कल्याण और मानवता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अमरीका के ‘प्रेसिडेंट्स गोल्ड वालेंटियर सर्विस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारत में ‘अहिंसा विश्व भारती एवं
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वाशिंगटन (एजैंसी): जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि को जनता के कल्याण और मानवता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अमरीका के ‘प्रेसिडेंट्स गोल्ड वालेंटियर सर्विस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारत में ‘अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र’ के संस्थापक मुनि को मंगलवार को अमरीका के संसद भवन में डेमोक्रेटिक सांसद ब्रैड शर्मन ने इस पुरस्कार से सम्मानित किया।
राष्ट्रपति जो बाइडेन के हस्ताक्षर वाले प्रशस्ति पत्र में कहा गया, ‘मैं जन कल्याण में आपके योगदान के लिए आपको मुबारकबाद देता हूं। इस मौके पर लोकेश मुनि ने कहा इस पुरस्कार के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।