Edited By Prachi Sharma,Updated: 14 Dec, 2023 08:22 AM
पंजाब के लोकल बॉडीज मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि पंजाब में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर के नाम
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (धवन): पंजाब के लोकल बॉडीज मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि पंजाब में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर के नाम पर कम्युनिटी सैंटर व पार्क बनाए जाएंगे।
बलकार सिंह ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के समाज व देश के प्रति योगदान को भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने समाज में से ऊंच-नीच तथा भेदभाव को खत्म करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार लगातार दलितों के कल्याण व उनके हितों की रक्षा के लिए प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार देहाती क्षेत्रों में दलित समुदाय के लोगों के लिए कम्युनिटी सेंटर बनाकर देगी। इसी तरह से शहरों व देहाती क्षेत्रों में स्थित पार्कों के नाम डा. भीम राव अम्बेडकर के नाम पर रखे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दलितों के कई प्रतिनिधिमंडलों ने उनसे मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उनके लिए कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएं और पार्कों का नामकरण बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के नाम पर किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार पंजाब में समाज को बराबरी पर लाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं और दलितों के लिए नई-नई कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है।
बलकार सिंह ने कहा कि भगवंत मान सरकार लगातार शहरों के विकास के लिए ग्रांटें रिलीज कर रही है और मुख्यमंत्री ने लोकल बॉडी विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे शहरों में विकास कार्यों को लेकर कोई समझौता न करें। उन्होंने कहा कि डेवलपमेंट को लेकर सभी शहरों में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सभी धर्मों व जातियों का सम्मान करती है और उसी के अनुरूप वह समाज को और मजबूत बनाने के लिए प्रयास कर रही है ताकि आपसी एकता व अखंडता को मजबूत बनाया जा सके। पंजाब सीमावर्ती राज्य है जहां पर सामाजिक एकता का रहना अत्यंत अनिवार्य है।