mahakumb

हो गया कमाल! धरती पर आ गए बजरंगबली, हर कोई देखकर हो जा रहा है हैरान

Edited By Jyoti,Updated: 14 Sep, 2020 06:06 PM

जालंधर के प्राचीन शिव मंदिर में स्थित नाथा वाली बगीची में 200 साल पुराने अखाड़े में आज बड़े बड़े पद चिन्ह दिखाई दिये। मंदिर के पुजारी ने कहां की 25 साल पहले भी ऐसे पद चिन्ह दिखाई दिए थे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर के प्राचीन शिव मंदिर में स्थित नाथा वाली बगीची में 200 साल पुराने अखाड़े में आज बड़े बड़े पद चिन्ह दिखाई दिये। मंदिर के पुजारी ने कहां की 25 साल पहले भी ऐसे पद चिन्ह दिखाई दिए थे। पुजारी का कहना है कि यह पड़ चिन्ह हनुमान जी के हैं। इन पद् चिन्हों को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ आई है। बात की जाए अंधविश्वास ओर विश्वास की तो लोगों में अंधविश्वास एक विश्वास की तरह देखने को मिलता साफ दिखाई देता है। वहीं आज जालंधर के प्राचीन शिव मंदिर के साथ नाथा वाली बगीची में बने 200 साल पुराने अखाड़े में एक से डेढ़ फुट के बड़े-बड़े बड़े पद चिन्ह मिलने से मंदिर के पुजारी और कमेटी मेंबर हैरान चकित रह गए।
PunjabKesari, hanuman temple, hanuman ji, Lord hanuman, Hanuman Magic, Jalandhar Hanuman Temple, jalandhar hanuman mandir, dharmik sthal, religious place in india
इन पद चिन्हों को देखने के लिए लोगो का सैलाब उमड़ आया और यह तक कि भाजपा के पूर्व विधायक व कई नेता इन पद चिन्हों को देखने पहुंचे और उनके द्वारा पूजा भी की गई। वही जब मंदिर के पुजारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े पद चिन्ह 25 साल पहले भी देखने को मिले थे और आज फिर वही पद चिन्ह इस अखाड़े में दोबारा देखने को मिले हैं।उनका मानना है कि यह पद चिन्ह श्री हनुमान जी के हैं और 25 साल पहले भी हनुमान जी इस अखाड़े में आए थे। तब उनके पद चिन्ह देखे गए थे, उन्होंने कहा कि हनुमान जी के पद चिन्हों को पूजा जा रहा है और लोगों के द्वारा इन पद चिन्हों की पूजा की जा रही है और लोगों का सैलाब देखने को मिल रहा है।यहा तक की नेतागण भी वह पहुंचकर माथा टेक रहे है। अपनी आंखों से खूबसूरत देखने के लिए वीडियो देखें। 
PunjabKesari, hanuman temple, hanuman ji, Lord hanuman, Hanuman Magic, Jalandhar Hanuman Temple, jalandhar hanuman mandir, dharmik sthal, religious place in india

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!