दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की जन्माष्टमी, सामाजिक समस्याओं के खिलाफ एक पहल

Updated: 22 Aug, 2024 04:16 PM

janmashtami of divya jyoti jagrati sansthan against social problems

कार्यक्रम की खासियत टेक्नोलॉजी और संस्कृति का संगम होगा, जिसमें 100 फुट के डिजिटल मंच पर 8K रिज़ॉल्यूशन और 3D प्रोजेक्शन का उपयोग किया जाएगा।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डीजेजेएस) इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन करेगा, जिसकी थीम है - “दर्शन इतिहास का, परिवर्तन आज का!” यह कार्यक्रम 25-26 अगस्त 2024 को डीडीए ग्राउंड, द्वारका, सेक्टर 10, नई दिल्ली में सायं 7 बजे से होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजेजेएस की प्रवक्ता साध्वी तपेश्वरी भारती ने समाज में बढ़ती समस्याओं के संदर्भ में कहा कि यह आयोजन वेदमंत्र उच्चारण से प्रारंभ होगा और इसमें श्री कृष्ण के उपदेशों के माध्यम से सामाजिक समस्याओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में मीराबाई के व्यक्तित्व पर एक विशेष प्रस्तुति, कालिया नाग मर्दन, श्री कृष्ण का विराट रूप दर्शन, और कंस वध जैसी प्रस्तुतियां शामिल होंगी।

विशिष्ट अतिथि में भारत सरकार के मंत्री श्री नितिन गडकरी और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सुश्री मनु भाकर शामिल होंगे। मनु भाकर और गडकरी जी मटकी फोड़ लीला में भाग लेंगे, जिसमें विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को दर्शाने वाली मटकियां तोड़ी जाएंगी।

कार्यक्रम की खासियत टेक्नोलॉजी और संस्कृति का संगम होगा, जिसमें 100 फुट के डिजिटल मंच पर 8K रिज़ॉल्यूशन और 3D प्रोजेक्शन का उपयोग किया जाएगा। गोवर्धन पर्वत के 3D मॉडल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया जाएगा।

संस्थान के वैश्विक सचिव स्वामी नरेंद्रानंद के अनुसार, इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 40,000-50,000 आगंतुकों की उपस्थिति की उम्मीद है। कार्यक्रम को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने के लिए इसका वेबकास्ट 26 अगस्त 2024 को संस्थान के यूट्यूब चैनल पर सायं 7:30 बजे से प्रसारित किया जाएगा।

डीजेजेएस की स्थापना 1983 में दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा की गई थी और यह संस्था "मानव में क्रांति, व उसके द्वारा विश्व में शांति" की दिशा में कार्यरत है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!