Edited By Prachi Sharma,Updated: 06 Jan, 2024 06:54 AM
आज बात करेंगे कि मकर राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा जनवरी का महीना ? दूसरे भाव में शनि गोचर कर रहे हैं। इसका मतलब शनि की
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
January 2024 Capricorn Horoscope: आज बात करेंगे कि मकर राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा जनवरी का महीना ? दूसरे भाव में शनि गोचर कर रहे हैं। इसका मतलब शनि की साढ़ेसाती चल रही है। मकर राशि शनि की राशि है इसलिए कोई बहुत ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। राहु तीसरे भाव में शुभ गोचर में हैं। गुरु का चौथे भाव में गोचर बढ़िया नहीं होता। चंद्रमा अष्टम भाव में हैं। शुक्र और बुध बारहवें भाव में है ये गोचर शुभ नहीं है। मंगल और सूर्य शुभ गोचर में नहीं हैं।
How will be the month of January in terms of karma and income कर्म और आय के लिहाज से कैसा रहेगा जनवरी का महीना
गुरु की दृष्टि दशम भाव के ऊपर आ रहा है। इसका मतलब आपका काम, नौकरी और कारोबार में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। केंद्र में रहकर दशम भाव में दृष्टि पड़ रही है। विदेश से जुड़े काम में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस भाव का स्वामी मंगल है और आय भाव में बैठा है। गुरु मनी फ्लो को कायम रखेंगे। धन भाव का स्वामी धन भाव में बैठा है। धन वृद्धि होने की सम्भावना है। पहली जॉब करने के लिए समय बहुत बढ़िया है।
How will be the month of January in terms of relationships रिलेशनशिप के लिहाज से कैसा रहेगा जनवरी का महीना
सप्तम भाव के ऊपर मंगल की दृष्टि पड़ रही है। मंगल और राहु की दृष्टि होने के कारण हो सकता है पार्टनर के साथ मन-मुटाव होने की सम्भावना है। शनि वाणी वाले भाव में हैं। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। जो लोग पहले से रिलेशन में हैं उनके लिए समय बहुत बढ़िया है। जनवरी का दूसरा हफ्ता उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया जो रिलेशन में हैं। लंच या डिनर का प्लान बनेगा। सिंगल के जीवन में किसी की एंट्री हो सकती है।
How will be the month of January in terms of health सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा जनवरी का महीना
हेल्थ के लिहाज से उन लोगों के लिए समय बढ़िया नहीं है जिनको आंखों से जुडी कोई समस्या है। यहां पर मंगल और सूर्य दो पाप ग्रहों का प्रभाव है। दांतों या नींद से जुड़ी कोई समस्या है तो आपको कोई दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
How will be the month of January in terms of studies स्टडी के लिहाज से कैसा रहेगा जनवरी का महीना
स्टडी के लिहाज से समय बहुत बढ़िया है। बुध जो एजुकेशन के कारक हैं वो पंचम भाव को देख रहे हैं। चौथा और पांचवां दोनों ग्रह शुभ होने के कारण पढ़ाई से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं आएगी।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728