Edited By Prachi Sharma,Updated: 08 Dec, 2024 07:36 AM
उत्तर प्रदेश संभल मस्जिद विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है कि इसी बीच जौनपुर की अटाला मस्जिद को भी स्वराज वाहिनी संगठन ने प्राचीन अटाला देवी मंदिर बता दिया है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जौनपुर/लखनऊ (इंट.,नासिर): उत्तर प्रदेश संभल मस्जिद विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है कि इसी बीच जौनपुर की अटाला मस्जिद को भी स्वराज वाहिनी संगठन ने प्राचीन अटाला देवी मंदिर बता दिया है, जबकि मस्जिद प्रबंधन इन दावों को खारिज कर रहा है। इसे लेकर स्वराज वाहिनी संगठन ने हाई कोर्ट में याचिका डाली है। अब इस मामले में 9 दिसम्बर सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद में मंदिर से जुड़े कई चिन्ह मौजूद हैं।
अधिवक्ता ने उत्तर प्रदेश सुन्नी सैंट्रल वक्फ बोर्ड, प्रबंधन कमेटी अटाला मस्जिद के खिलाफ दावा पेश किया है। अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वाद संपत्ति अटाला मस्जिद मूल रूप से अटाला माता मंदिर है। ऐतिहासिक स्रोतों के अनुसार अटाला माता मंदिर का निर्माण कन्नौज के राजा जयचंद्र राठौर ने करवाया था।