mahakumb

Jaya Ekadashi: जया एकदाशी के दिन इन नियमों का रखें खास ध्यान, श्री हरि के साथ मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

Edited By Sarita Thapa,Updated: 08 Feb, 2025 08:50 AM

jaya ekadashi

Jaya Ekadashi: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत रखने का विधान है। इस बार जया एकादशी का व्रत 08 फरवरी 2025 यानी आज के दिन रखा जाएगा। जया एकादशी के दिन व्रत और पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी कृपा और...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Jaya Ekadashi: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत रखने का विधान है। इस बार जया एकादशी का व्रत 08 फरवरी 2025 यानी आज के दिन रखा जाएगा। जया एकादशी के दिन व्रत और पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी कृपा और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति को अपने सभी पापों से भी छुटकारा मिलता है। लेकिन एकादशी व्रत के कुछ नियम भी हैं। जिनका पालन करना बेहद जरूरी है वरना आपकी पूजा असफल हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि जया एकादशी के व्रत वाले दिन व्रती को क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

PunjabKesari Jaya Ekadashi

सबसे पहले एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर लें।

जया एकादशी के दिन सूर्यदेव को जल अर्पित करने के बाद अपने व्रत को आरंभ करें।

इसके बाद विधिपूर्वक विष्णु जी की पूजा करें। एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करें।

एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु को पीले रंग के फूल, केला, नारियल, पंचामृत, तुलसी आदि पूजा सामग्री अर्पित करें।

जया एकादशी के दिन एकादशी कथा के साथ ही गीता का भी पाठ करें।

एकादशी व्रत के दिन शाम के समय पूजा-आरती के बाद ही फलाहार करें। मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें।

एकादशी के दिन सात्विक आहार ही ग्रहण करें।

एकादशी व्रत के दिन “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमो नम: मंत्र का लगातार जाप करते रहें।

एकादशी व्रत में सायंकाल पूजा-आरती के बाद फलाहार किया जा सकता है।

एकादशी व्रत में ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें और अगले दिन व्रत के पारण के बाद की भोजन ग्रहण करें।

PunjabKesari Jaya Ekadashi

 जया एकादशी का व्रत करने वाले जातकों इस दिन रखें इन बातों का ध्यान

शास्त्रों के अनुसार, एकादशी व्रत के दिन तामसिक चीजों जैसे प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

एकादशी के दिन चावल और चावल से बनी चीजों का खाना वर्जित होता है। व्रती को दशमी तिथि के दिन से ही चावल और तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

इसके अलावा एकादशी व्रत के दिन तुलसी के पत्ता न तोड़ने की सलाह दी जाती है। पूजा के लिए एक दिन पहले ही तुलसी का पत्ता तोड़कर रख लें।

एकादशी के दिन किसी दूसरे को अपशब्द न कहें और न ही किसी से वाद-विवाद करें।

PunjabKesari Jaya Ekadashi

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!