Jaya kishori inspirational quotes: जया किशोरी जी के सुनहरे बोल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Feb, 2024 08:21 AM

jaya kishori inspirational quotes

किसी ने पूछा तेरा घर कहां है। मैंने मुस्कराकर कहा यह मेरा ससुराल है। इनके हिसाब से चलती रहूंगी तो हमेशा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspiring spiritual quotes by motivational speaker Jaya kishori: किसी ने पूछा तेरा घर कहां है। मैंने मुस्कराकर कहा यह मेरा ससुराल है। इनके हिसाब से चलती रहूंगी तो हमेशा यहां ही मिलूंगी। वहां मेरा मायका है। उनकी इज्जत बनाए रखूंगी तो वहां आती-जाती रहूंगी।

PunjabKesari Jaya kishori inspirational quotes

दिल को साफ रख कर मुलाकात करने की कोशिश करें। धूल हटती है तो आईना भी चमक उठता है। लोग कहते हैं पैसा जोड़ कर रखो, बुरे वक्त में आपके काम आएगा। हम कहते हैं अच्छे लोगों के साथ संबंध बनाकर रखो बुरा वक्त आएगा ही नहीं।

PunjabKesari Jaya kishori inspirational quotes
रिश्ते तब तक ही बने रहते हैं, जब एक झुकता है तो दूसरा उसे उठा कर सीने से लगा लेता है। कोई विश्वास तोड़े तो उसका धन्यवाद करो क्योंकि ऐसे लोग ही समझाते हैं कि विश्वास सोच-समझ कर ही करो।

PunjabKesari Jaya kishori inspirational quotes

समय हर जख्म भरे या न भरे, पर समय इंसान को समझदार जरूर बना देता है और लोगों की असलियत से वाकफियत करवा देता है। कोई आपको कुछ भी बोले, आप शांत रहो क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुंदर को सुखा नहीं सकती।

PunjabKesari Jaya kishori inspirational quotes

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!