Jupiter Transit 2025: 10 अप्रैल 2025 को देवगुरु बृहस्पति का महापरिवर्तन, इन उपायों से मिलेगा पूरा फायदा

Edited By Prachi Sharma,Updated: 09 Apr, 2025 01:39 PM

10 अप्रैल 2025 को जुपिटर यानी बृहस्पति रोहिणी से मृगशिरा नक्षत्र में जा रहे हैं। बृहस्पति 10 अप्रैल को जा रहे हैं और 14 जून को पूरा नक्षत्र ही पार कर जाएंगे, इसको एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मूवमेंट बोला जाता है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Jupiter Transit 2025: 10 अप्रैल 2025 को जुपिटर यानी बृहस्पति रोहिणी से मृगशिरा नक्षत्र में जा रहे हैं। बृहस्पति 10 अप्रैल को जा रहे हैं और 14 जून को पूरा नक्षत्र ही पार कर जाएंगे, इसको एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मूवमेंट बोला जाता है और यह हमारे जीवन में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रिजल्ट ही लेके आएगी। ये एक्स्ट्राऑर्डिनरी रिजल्ट ज्यादातर अच्छे ही आने वाले हैं। जुपिटर खुशहाली के प्लनेट हैं ये जहां पे भी अपनी दृष्टि देते हैं, जहां पे भी जाते हैं, वहां पे खुशहाली देते हैं, इसको ज्ञान का प्लनेट बोला जाता है। लेकिन हर नक्षत्र में यह कृपा देने का तरीका जो है वह बदल जाता है क्योंकि वहां पर नक्षत्र का रंग प्लनेट में ऐड हो जाता है। 

जब भी कोई अच्छा प्लनेट मृगशिरा से जाएगा तो इंसान अपने लिए कमाई के नए साधन ढूंढेगा। इंसान अपने जीवन को और बेहतर बनाने के नए तरीके ढूंढेगा यह डिपेंड करता है कि आपकी कुंडली में मृगशिरा नक्षत्र दरअसल कहां बैठा हुआ है। मृगशिरा नक्षत्र मंगल का नक्षत्र है तो मंगल के गुण भी इस मोमेंट में ऐड हो जाएंगे। जब बृहस्पति के साथ मंगल के गुण जुड़ते हैं तो मंगल की एनर्जी बृहस्पति की कृपा के अंदर आ जाती है और साथ ही साथ मंगल की फ्लक्चुएशन भी ऐड होती है। मंगल का कोई भी काम उतार-चढ़ाव के बिना होता नहीं है। अब गुरु जब भी मृगशिरा नक्षत्र से निकलेंगे, आपके बर्थ चार्ट में जहां पे चंद्रमा है वो भाव भी एक्टिवेट होगा। आपके बर्थ चार्ट में जहां पर मंगल है वो भाव भी इसमें कंट्रीब्यूट करेगा। यह गोचर  दो-दो राशियों में हो रहा है। 10 अप्रैल से लेके 15 मई तक वृष राशि में बृहस्पति रहेंगे और 15 मई से लेके बृहस्पति हैं वो मिथुन में जाएंगे। मृगशिरा नक्षत्र की बात करेंगे तो 14 जून तक रहने वाला है तो पहले तो 15 मई तक आपको टॉरस के यानी वृष राशि के रिजल्ट मिलने वाले हैं। 

वृष राशि: वृष राशि वालों के लिए धन की समस्या दूरी होने वाली है। आपका अटका हुआ धन वापिस मिलने की सम्भावना है। पैसे अटके हुए हैं तो उन पैसों के वापस आने के योग बनेंगे। 

किसी का मृगशिरा नक्षत्र या वृष राशि सके 10थ हाउस में है तो उसके वर्क प्लेस से संबंधित ड्यूस क्लियर होंगे। किसी के फोर्थ हाउस में है वृष राशि तो उनके प्रॉपर्टी से संबंधित अगर कोई ड्यूस हैं वो क्लियर होंगे। बृहस्पति का यह मृगशिरा की यात्रा है यह 15 मई के बाद अपनी राशि चेंज कर लेंगे।  आधा मृगशिरा नक्षत्र वृष में है और आधा मृगशिरा नक्षत्र मिथुन राशि में है। बृहस्पति कृपा कारक और साथ में मृगशिरा नक्षत्र जब मिथुन राशि में पहुंचेंगे तो आपके लिए बेहतर रिजल्ट्स आएंगे। जिन लोगों के बनते-बनते काम बिगड़ जाते थे उनके काम बनने शुरू हो जाएंगे।  मिथुन राशि वालों के जीवन में किसी खास व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। नई स्किल्स को सीखने का मौका मिलेगा। यह गोचर 35-40 दिन तक रहेगा। आपको इस दौरान बहुत ही चौकन्ना रहना है। इस दौरान शनि मीन राशि रहेंगे। शनि आपके जीवन में आलस लेकर आ सकते हैं। 

मृगशिरा नक्षत्र का पूरा लाभ उठाने के लिए सबसे पहले मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करें। 

इसके अलावा आप नीम का पौधा लगाएं। 
 
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!