mahakumb

महर्षि वशिष्ट के श्राप से लुप्त हो गया ये मूल मंदिर

Edited By Jyoti,Updated: 05 Apr, 2018 11:21 AM

kamakhya devi temple in guwahati

भारत में कुल 52 शक्तिपीठ स्थापित है। शिव पुराण के अनुसार शक्तिपीठ उन स्थानों को कहा गया है, जहां भगवान शिव की पत्नी देवी सती के अंग गिरे थे। ये देश के अलग-अलग जगहों में बसे हैं, उन्ही में से एक असम के गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में स्थित है।

भारत में कुल 52 शक्तिपीठ स्थापित हैं। शिव पुराण के अनुसार शक्तिपीठ उन स्थानों को कहा गया है, जहां भगवान शिव की पत्नी देवी सती के अंग गिरे थे। ये देश के अलग-अलग जगहों में बसे हैं, उन्ही में से एक असम के गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में स्थित है। यह मंदिर देवी रजस्वला को समर्पित है। मान्यता अनुसार यहां पर माता सती का गुह्वा मतलब योनि भाग गिरने से ही कामाख्या शक्तिपीठ की उत्पत्ति हुई। मान्यता अनुसार यह पीठ माता के सभी पीठों में से महापीठ माना जाता है। आईए विस्तार में जानें मंदिर के बारे में-


मंदिर परिसर में नहीं है देवी की प्रतिमा
मंदिर में देवी की कोई प्रतिमा नहीं है, यहां पर केवल देवी के योनि भाग की पूजा की जाती है। इसके बीच में एक कुंड है, जो हमेशा फूलों से ढंका रहता है। इसके अलावा परिसर के पास एक अन्य मंदिर स्थापित है जहां देवी की एक प्रतिमा स्थापित है।

PunjabKesari

प्रसाद के रूप में मिलता है गीला वस्त्र
यहां पर आने वाले हर भक्त को प्रसाद के रूप में एक गीला वस्त्र दिया जाता है, जिसे  अम्बुवाची वस्त्र कहा जाता है। एेसी मान्यता है कि देवी के रजस्वला होने के दौरान प्रतिमा के आस-पास सफेद कपड़ा बिछा दिया जाता है और तीन दिन बाद जब मंदिर के कपाट खोले जाते हैं, तब वह वस्त्र माता के रज से लाल रंग से भीगा होता है जिसे भक्तों में प्रसाद के रूप में बांट दिया जाता है। 

PunjabKesari

लुप्त हो चुका है मौलिक मंदिर
पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन समय में नरक नाम के एक असुर ने कामाख्या देवी के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा, क्योंकि देवी उनसे विवाह नहीं करना चाहती थी इसलिए उन्होंने उसके सामने एक शर्त रखी। शर्त के अनुसार नरक को एक रात में उस जगह पर घाट, मार्ग व मंदिर आदि सब की स्थापना करनी थी। नरक ने शर्त को पूरा करने के लिए भगवान विश्वकर्मा को आमंत्रित कर उनका आशीर्वाद ले काम शुरू कर दिया। 

PunjabKesari
जब कामाख्या देवी ने नरक द्वारा काम पूरा होता देखा तो उन्होंने मुर्गे से सुबह होने से पूर्व ही बांघ दिलवा दी, जिससे शर्त पूरी न हो सकी और नरक की देवी से विवाह की इच्छा पूरी न हो सकी। इसी कारण यहां पर्वत के नीचे से ऊपर जाने वाले मार्ग को नरकारसुर के नाम से जाना जाता है। इसके आलवा जिस मंदिर में देवी की प्रतिमा स्थापित है उसे कामादेव मंदिर कहा जाता है। 


मंदिर के संबंध में कहा जाता है कि नरकासुर के अत्याचारों से कामाख्या के दर्शन में कई परेशानियां उत्पन्न होने लगी थीं, जिस बात से क्रोधित होकर महर्षि वशिष्ट ने इस जगह को श्राप दे दिया। जिस कारण समय के साथ कामाख्या पीठ लुप्त हो गया। 

PunjabKesari

भैरव के दर्शन के बिना अधूरी है यात्रा
कामाख्या मंदिर से कुछ दूरी पर उमानंद भैरव का मंदिर है, जहा इस शक्तिपीठ के भैरव विराजमान हैं। यह मंदिर ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में है, कहा जाता है कि इनके दर्शन के बिना कामाख्या देवी की यात्रा अधूरी मानी जाती है। 

PunjabKesari

तंत्र विद्या का सबसे बड़ा मंदिर
कामाख्‍या मंदिर तंत्र विद्या का सबसे बढ़ा केंद्र माना जाता है और हर साल जून महीने में यहां पर अंबुवासी मेला लगता है। देश के हर कोने से साधु-संत और तांत्रिक यहां पर इकट्ठे होते हैं व तंत्र साधना करते हैं। माना जाता है कि इस दौरान मां के रजस्‍वला होने का पर्व मनाया जाता है और इस समय ब्रह्मपुत्र नदी का पानी तीन दिन के लिए लाल हो जाता है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!