Edited By Prachi Sharma,Updated: 19 Jul, 2024 07:53 AM
22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होने वाली है। भगवान शिव के भक्त उनको प्रसन्न करने के लिए कावड़ यात्रा पर जाते हैं। इसी यात्रा को नजर में रखते हुए मेरठ पुलिस ने एक नई पहल
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kanwar Yatra 2024: 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होने वाली है। भगवान शिव के भक्त उनको प्रसन्न करने के लिए कावड़ यात्रा पर जाते हैं। इसी यात्रा को नजर में रखते हुए मेरठ पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। जिसमें कावड़ यात्रा में आ रही परेशानियों और रुकावटों को दूर करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। कावड़ यात्रा के दौरान कावड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने मंदिरों में जाते हैं, ऐसे में बीच रास्ते में कावड़ खंडित न हो इसलिए मेरठ पुलिस रास्ते में आने वाले मंदिरों और थाने-चौकियों पर गंगा जल रखवाएगी।
कई बार न चाहते हुए भी रास्ते में कुछ ऐसी परेशानियां आ जाती हैं। जिस वजह से कावड़ खंडित हो जाती है और विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका रहती है। इसी तरह के विवाद को रोकने के लिए मेरठ पुलिस ने ये कदम उठाया है। इसी के साथ पुलिस की दो टीम पुजारियों के साथ हरिद्वार जाएगी और पूरी व्यवस्था के साथ गंगाजल को मेरठ लाया जाएगा।