Edited By Prachi Sharma,Updated: 20 Jul, 2024 09:19 AM
बस कुछ ही दिनों में सावन का महीना शुरू हो जाएगा और इसी के साथ कावड़ यात्रा का भी आगाज हो जाएगा। कावड़ यात्रा के लिए जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिल्ली हो या फिर फिर उत्तर प्रदेश हर जगह इस यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम किये
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kanwar Yatra 2024: बस कुछ ही दिनों में सावन का महीना शुरू हो जाएगा और इसी के साथ कावड़ यात्रा का भी आगाज हो जाएगा। कावड़ यात्रा के लिए जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिल्ली हो या फिर फिर उत्तर प्रदेश हर जगह इस यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। सावन का महीना मानसून भी लेकर आता है, जिस वजह से बारिश का आना-जाना लगा रहता है। बारिश में कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं।
दिल्ली में धर्मपुरा चौक से लेकर युधिष्ठिर सेतु तक 6 कावड़ शिविर लगाए जाएंगे। इस पंडाल की खास बात यह है कि इसमें चारधाम के साथ-साथ बाबा बर्फानी के भी दर्शन होंगे। इसके अलावा सेहत से जुड़ी परेशानियों से निजात पाने के लिए यहां चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी। अक्षरधाम मंदिर फ्लाईओवर के नीचे भी कावड़ शिविर बनना शुरू हो गया है।
पूरी दिल्ली में कुल-मिलाकर करीब 400 पंडाल लगाए जाते हैं। कम से कम 200 शिविर सरकार की तरफ से भी लगते हैं।