Edited By Prachi Sharma,Updated: 27 Jun, 2024 07:16 AM
सिख साम्राज्य के पहले शासक महाराजा रणजीत सिंह की पुनर्स्थापित प्रतिमा, जिसे पहले धार्मिक चरमपंथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, का बुधवार को करतारपुर साहिब में 450 से अधिक
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लाहौर (प.स.): सिख साम्राज्य के पहले शासक महाराजा रणजीत सिंह की पुनर्स्थापित प्रतिमा, जिसे पहले धार्मिक चरमपंथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, का बुधवार को करतारपुर साहिब में 450 से अधिक भारतीय सिखों की उपस्थिति में अनावरण किया गया।
पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पी.एस.जी.पी.सी.) के अध्यक्ष रमेश सिंह अरोड़ा ने प्रतिमा का उद्घाटन किया। करतारपुर साहिब को गुरुद्वारा दरबार साहिब के नाम से भी जाना जाता है और यह भारतीय सीमा के करीब लाहौर से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित है।