Edited By Prachi Sharma,Updated: 14 Mar, 2025 07:03 AM

संभल में 46 साल में पहली बार ऐतिहासिक कार्तिकेय महादेव मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच फूलों और गुलाल के साथ होली मनाई गई। इसमें सामाजिक और हिंदू संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
संभल (इंट.): संभल में 46 साल में पहली बार ऐतिहासिक कार्तिकेय महादेव मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच फूलों और गुलाल के साथ होली मनाई गई। इसमें सामाजिक और हिंदू संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिलाध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि 46 साल बाद हमें कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली खेलने का सौभाग्य मिला है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग यहां एकत्रित हुए और फूलों व रंगों के साथ होली मनाई।