Karwa chauth: अपशगुन माने जाते हैं करवा चौथ पर किए गए ये काम, बरतें सावधानियां

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Oct, 2024 06:26 AM

karva chauth

Karwa chauth 2024: 20 अक्टूबर बुधवार को शुभ करवाचौथ का आगमन हो रहा है। हर सुहागन के लिए यह दिन खास होता है। अपने पति के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए किया जाने वाला करवाचौथ का व्रत हर विवाहित स्त्री के जीवन में एक नई उमंग लाता है। महिलाएं सच्चे दिल...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Karwa chauth 2024: 20 अक्टूबर बुधवार को शुभ करवाचौथ का आगमन हो रहा है। हर सुहागन के लिए यह दिन खास होता है। अपने पति के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए किया जाने वाला करवाचौथ का व्रत हर विवाहित स्त्री के जीवन में एक नई उमंग लाता है। महिलाएं सच्चे दिल से सभी शगुनों वाले काम करती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ ऐसे काम भी होते हैं जिन्हें करना अशुभ माना जाता है।

PunjabKesari karva chauth
List of do's and Dont's for Karwa Chauth Vrat करवाचौथ पर किए गए ये काम अपशगुन माने जाते हैं, बरतें सावधानियां  
संभव हो तो लाल रंग के कपड़े ही पहनें क्योंकि लाल रंग गर्मजोशी और मनोबल बढ़ाता है साथ ही लाल रंग प्यार, रोमांस और पैशन का प्रतीक माना जाता है। लाल रंग में महिलाएं अधिक सुंदर और आकर्षित दिखती हैं एवं सबके आकर्षण का केंद्र बिंदू बनती हैं। नीले, भूरे और काले रंग के कपड़े न पहनें क्योंकि ये अशुभता के प्रतीक हैं। ये रंग ओजस्विता कम करता है, अवसादकारक एवं उत्पीड़क बोझ देने वाले होते हैं।
 
सुई धागे, कैंची अथवा सेफ्टीपिन का प्रयोग न करें।
 
सोए हुए व्यक्ति को न उठाएं।

PunjabKesari karva chauth 
निंदा-चुगली न करें।
 
रूठे को मनाने न जाएं।
 
कुछ महिलाएं इस दिन समय व्यतित करने के लिए जुआ खेलती हैं। व्रत रखकर ऐसा काम करना आप स्वयं विचार करें कहां तक सही है।  

PunjabKesari karva chauth

करवाचौथ पर किए गए ये काम शुभ शगुन माने जाते हैं, अवश्य करें-
पत्नी अगर किसी कारणवश व्रत न कर सके तो पति अपने प्यार का इजहार करने के लिए ये व्रत रखें। इससे रिश्ते में प्यार बढ़ेगा।

करवाचौथ की पूजा से पहले बेटी के घर मिठाइयां, तोहफे और ड्राई फ्रूट्स जरूर भेजें। 
 

PunjabKesari karva chauth

करवाचौथ की कथा ध्यान से सुनें क्योंकि इससे आपको ज्ञात होगा की ये व्रत केवल नई नवेली दुल्हण की तरह सजने-संवरने का व्रत नहीं है बल्कि भारतीय पतिव्रता महिलाओं के जीवन को नई दिशा प्राप्त हुई थी।

करवा चौथ की पूजा से पहले और बाद में भजन-कीर्तन जरूर करें। इससे वातावरण में सकारात्मकता आती है और पूजन का पूर्ण फल मिलता है।

16 श्रृंगार करें। 

PunjabKesari karva chauth

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!