करवीर व्रत: आपकी हर इच्छा पूरी करेगा ये व्रत, जानें विधि

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Jun, 2018 12:02 PM

karveer fasting on 14 june

बृहस्पतिवार 14 जून को द्वितीया शुद्ध ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष का प्रारंभ होगा। मलमास, पुरूषोत्तम मास समाप्त होने से सभी मंगल-शुभ कार्य प्रारंभ किए जा सकते हैं। इस दिन करवीर व्रत यानि सूर्य पूजा करने का विधान है। इस दिन सूरज देव के निमित्त पूजन करना शुभ...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari


बृहस्पतिवार 14 जून को द्वितीया शुद्ध ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष का प्रारंभ होगा। मलमास, पुरूषोत्तम मास समाप्त होने से सभी मंगल-शुभ कार्य प्रारंभ किए जा सकते हैं। इस दिन करवीर व्रत यानि सूर्य पूजा करने का विधान है। इस दिन सूरज देव के निमित्त पूजन करना शुभ फलदायी होता है। शास्त्र कहते हैं, इस व्रत को सावित्री, सरस्वती, सत्यभामा, दमयंती आदि ने भी किया था। 

PunjabKesari


भविष्य पुराण के अनुसार सूर्य भगवान को यदि एक आक का फूल अर्पण कर दिया जाए तो सोने की दस अशर्फियां चढ़ाने का फल मिलता है। भगवान आदित्य को चढ़ाने योग्य कुछ फूलों का उल्लेख वीर मित्रोदय, पूजा प्रकाश (पृ.257) में है। रात्रि में कदम्ब के फूल और मुकुर को अर्पण करना चाहिए तथा दिन में शेष सभी फूल। बेला दिन में और रात में भी चढ़ाया जा सकता है।  

ये हैं निषिद्ध फूल- गुंजा, धतूरा, अपराजिता, भटकटैया, तगर इत्यादि।

PunjabKesari


इसके अतिरिक्त इस व्रत में कनेर के वृक्ष की पूजा भी की जाती है। इस विधि से करें पूजन- 

सबसे पहले पेड़ के तने को लाल वस्त्र ओढ़ कर ऊपर से लाल मौली बांध दें। फिर जल अर्पित करें। एक टोकरी में सप्तधान्य (सात प्रकार का अनाज) डालकर इस मंत्र का जाप करें-

ऊं आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मत्र्यंच हिरण्येन सविता रथेना देवो याति भुवनानि पश्यन्।। 

PunjabKesari



फिर इस साम्रगी को किसी जनेऊधारी ब्राह्मण को दान दे दें।

जो व्यक्ति इस विधि से व्रत करता है, उसे संसार का हर सुख भोग प्राप्त होता है। मरणोपरांत उसका वास सूर्यलोक में होता है। 

एक एेसा मंदिर जहां गणपति का है Letter Box (देखें video)
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!