Edited By Prachi Sharma,Updated: 16 Jul, 2024 06:44 AM
श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब श्रद्धालुओं के लिए दर्शन करना और भी ज्यादा सुगम हो गया है। अब श्रद्धालु क्यूआर कोड के जरिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए श्रद्धालुओं को क्यू.आर कोड वाले आधारित परिचय पत्र से
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वाराणसी (इंट): श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब श्रद्धालुओं के लिए दर्शन करना और भी ज्यादा सुगम हो गया है। अब श्रद्धालु क्यूआर कोड के जरिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए श्रद्धालुओं को क्यू.आर कोड वाले आधारित परिचय पत्र से एंट्री दी जाएगी। मंदिर से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था मार्च से ही लागू कर दी गई है।
वहीं, आगामी दिनों में यह व्यवस्था आम लोगों, वी.आई.पी. दर्शन के लिए भी लागू कर दी जाएगी। आम श्रद्धालुओं के दर्शन को सुगम बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है, जिसके बाद श्रद्धालु आर.एफ.आई.डी. मशीन के जरिए ही मंदिर में एंट्री ले पाएंगे। मंदिर प्रशासन के द्वारा श्री काशी विश्वनाथ के लोगों वाला परिचय पत्र जारी किया जाएगा, जिसके बाद श्रद्धालु इस क्यू.आर कोड को स्कैन करेंगे और मंदिर का प्रवेश द्वार खुल जाएगा।
आपको बता दें कि इस नई व्यवस्था के जरिए मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड रखना भी आसान हो जाएगा। क्यू.आर. कोड की व्यवस्था को कुछ ही हफ्तों में शुरू किया जाना है। इसे लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार पर आर.एफ.आई.डी. मशीन भी लगाई जा चुकी है।