Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Feb, 2022 11:57 AM

katha bawa laal ki

देश-विदेश में असंख्य लोगों की आस्था का केंद्र बन चुके सतगुरु बावा लाल दयाल जी का जन्म सन् 1355 ई. के माघ माह के शुक्ल पक्ष की

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Baba lal dayal ji history in hindi: देश-विदेश में असंख्य लोगों की आस्था का केंद्र बन चुके सतगुरु बावा लाल दयाल जी का जन्म सन् 1355 ई. के माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को लाहौर स्थित कस्बे कसूर में पटवारी भोलामल जी के घर में हुआ।

PunjabKesari  Katha Bawa Laal Ki

बालक लाल दयाल जी को आध्यात्मिकता के गुण अपनी माता कृष्णा देवी जी से प्राप्त हुए। बचपन में ही इनके मुख पर अलौकिक तेज था, जिसे देख माता-पिता ने विद्वान ज्योतिषी को बुलवाया, जिसने भविष्यवाणी की कि यह कोई सामान्य बालक नहीं बल्कि अध्यात्म के मार्ग पर चल कर स्वयं तो मोक्ष प्राप्त करेगा ही, आने वाली पीढिय़ों का भी मार्गदर्शन कर उन्हें मुक्ति का मार्ग दिखाएगा।

PunjabKesari Katha Bawa Laal Ki

ज्योतिषी की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई। यही बालक आगे चल कर परम सिद्ध, परम तपस्वी, ज्ञानी, योगीराज तथा परमहंस जैसी उपाधियों से अलंकृत हुआ। इन्होंने अपनी योग शक्ति के बल पर  300 वर्ष का सुदीर्घ जीवन प्राप्त किया।

PunjabKesari Katha Bawa Laal Ki

ऐसा माना जाता है कि हर 100 वर्ष बाद आप योग शक्ति से बाल रूप धारण कर लेते थे। आपके तेज और विद्वता से प्रभावित होकर मुगल शासक शहंशाह का पुत्र दारा शिकोह भी आपका शिष्य बना।

PunjabKesari Katha Bawa Laal Ki

बचपन में ही इन्होंने विभिन्न भाषाओं के ज्ञान के अलावा वेद, उपनिषद और रामायण इत्यादि ग्रंथ कंठस्थ कर लिए थे। एक बार गऊएं चराते-चराते आपका मिलन महात्माओं की एक टोली से हुआ।

PunjabKesari Katha Bawa Laal Ki

इसके प्रमुख महात्मा अपने पैरों का चूल्हा बनाकर उस पर चावल बना रहे थे। बालक लाल ने जब यह दृश्य देखा तो महात्माओं के चरण स्पर्श किए, जिन्होंने चावलों के तीन दाने प्रसाद रूप में बालक लाल को दिए। 

PunjabKesari Katha Bawa Laal Ki

यह प्रसाद ग्रहण करते ही हृदय और मस्तिष्क में अपूर्व ज्योति प्रज्वलित हुई और मोह-माया के तमाम बंधन छूट गए। परमात्मा के मिलन की चाह लेकर बालक लाल दयाल अनजान दिशा की ओर चल पड़ा।

PunjabKesari Katha Bawa Laal Ki

सतगुरु बावा लाल दयाल ने भारत के अनेक तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के अलावा अफगानिस्तान और अन्य क्षेत्रों में भी भ्रमण किया। केदारनाथ धाम और हरिद्वार में लंबी तपस्या की। अंतिम चरण में आपने जिला गुरदासपुर के कलानौर कस्बे को अपना डेरा बनाया और नदी किनारे तपस्या करने लगे। 

PunjabKesari Katha Bawa Laal Ki

Baba lal dayal ji dhianpur: यहीं आपने कायाकल्प कर 16 वर्षीय बालक का रूप धारण किया। एक बार इनका शिष्य ध्यानदास इन्हें पास ही स्थित एक टीले पर ले गया।

PunjabKesari Katha Bawa Laal Ki

यह स्थान बावा लाल दयाल जी को काफी अच्छा लगा और बाद में ध्यानपुर के नाम से प्रसिद्ध हुआ। उन्होंने इसे ही अपना डेरा बना लिया। ध्यानपुर धाम में ही सतगुरु बावा लाल दयाल विक्रमी सम्वत 1712 में ब्रह्मलीन हुए।

PunjabKesari Katha Bawa Laal Ki

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!