Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Oct, 2023 07:49 AM
भागवत कथा में अतुल शास्त्री जी द्वारा किए जा रहे प्रवचन
नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष पर कटरा के दुर्गा भवन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भागवत कथा में अतुल शास्त्री जी द्वारा किए जा रहे प्रवचन
नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष पर कटरा के दुर्गा भवन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अतुल शास्त्री जी द्वारा प्रवचनों के माध्यम से समा बांधा जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं ब बाहरी राज्यों से आए भक्त भी भाग ले रहे हैं। आपको बता दे की जो नवरात्रों के दौरान प्रतिदिन दोपहर के समय इस श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन स्थानीय निवासियों सहित पर्यटन विभाग के सहयोग से हो रहा है।
विशेष प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर
अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता बुधवार को हुए प्राथमिक दौर के तीसरे मुकाबले के दौरान प्रसिद्ध गायक बलराज सहित अंशु शर्मा द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी गई। जिन्हें सुनते हुए पंडाल में मौजूद दर्शक झूमते नजर आए
हम भी किसी से नहीं हैं: दिव्याग
नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य पर कटड़ा की ऑडिटोरियम में दिव्यांग बच्चों द्वारा अपनी विशेष परिस्थितियों देते हुए साबित किया जा रहा है कि हम भी किसी से कम नहीं है। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ अपने हुनर को दर्शाया जा रहा है।
मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से नवरात्रों के उपलक्ष पर जम्मू कश्मीर सहित देश भर से करीब 300 दिव्यांग कटड़ा पहुंचे हुए हैं और माता रानी के दर्शनों के साथ अपनी अपनी विशेष प्रस्तुतियां दे रहे हैं।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com