Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Oct, 2023 08:30 AM
नवरात्र महोत्सव के तहत कटड़ा के मल्टीपरपज स्टेडियम में आज 18वीं अंतर्राष्ट्रीय महादंगल प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के सौजन्य से
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): नवरात्र महोत्सव के तहत कटड़ा के मल्टीपरपज स्टेडियम में आज 18वीं अंतर्राष्ट्रीय महादंगल प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के सौजन्य से किया जाएगा। जिसमें ईरान, जॉर्जिया व भारत के पहलवानों द्वारा भाग लेंगे।
इस दंगल प्रतियोगिता के दौरान 21 पुरुषों के मुकाबले होंगे जबकि दो मुकाबले महिलाओं के बीच होंगे जो कि दर्शकों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र होंगे। इस दंगल के दौरान होने वाली बड़ी दो कुछतीया ₹50,0000 के नगद राशि इनाम के साथ होंगी।
इस महादंगल के आयोजक शिव कुमार शर्मा ने कहा कि इस दंगल के दौरान बड़े मुकाबले बाहरी देशों के पहलवानों के साथ ही होंगे। शर्मा ने कहा कि इस दंगल को देखने के लिए 10,000 के करीब दंगल प्रेमियों के पहुंचने की उम्मीद है। जिसके लिए प्रशासन के सहयोग से सभी तैयारियां लगभग की जा चुकी हैं।
शर्मा ने बताया कि इस महादंगल के दौरान सभी मुकाबले मिट्टी के बने अखाड़े में होंगे। इस अखाड़े को तैयार करने के लिए दंगल कमेटी के सदस्य लगातार कार्य कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हर वर्ष इस महादंगल का आयोजन नवरात्र महोत्सव को लेकर किया जाता है। जिसमें इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर पुलिस, जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी व पर्यटन विभाग का विशेष योगदान रहता है।