Edited By Prachi Sharma,Updated: 29 May, 2024 07:16 AM
उत्तराखंड स्थित भगवान शंकर के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या लगातार नया कीर्तिमान रच रही है। ग्रीष्मकालीन दर्शनों के लिए कपाट खुलने के बाद मंगलवार पूर्वाह्न तक मात्र 18 दिन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (वार्ता): उत्तराखंड स्थित भगवान शंकर के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या लगातार नया कीर्तिमान रच रही है। ग्रीष्मकालीन दर्शनों के लिए कपाट खुलने के बाद मंगलवार पूर्वाह्न तक मात्र 18 दिन में यहां 1,71,035 भक्तों ने हैलीकॉप्टर, घोड़ा, खच्चर एवं डंडी-कंडी के माध्यम से और 3,38,653 श्रद्धालुओं ने पैदल यानी कुल 5,09,688 श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए हैं।
उधर भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए आए 650 से अधिक श्रद्धालु दर्शन किए बिना ही वापस लौट गए हैं। बिना पंजीकरण के पहुंचे इन यात्रियों को चमोली जिले की सीमा से ही वापस भेज दिया गया।