Edited By Prachi Sharma,Updated: 06 Jul, 2024 07:12 AM
केदारनाथ के दर्शन के लिए आई मध्य प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दो पुलिस उप-निरीक्षकों को निलंबित किया गया है। एक जांच
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (प.स.): केदारनाथ के दर्शन के लिए आई मध्य प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दो पुलिस उप-निरीक्षकों को निलंबित किया गया है। एक जांच समिति की सिफारिश के आधार पर उप-निरीक्षक कुलदीप नेगी और केदारनाथ के थाना अधिकारी मंजुल रावत के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। महिला पिछले साल मई में केदारनाथ आई थी।
महिला ने मामले में रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक को व्हॉटसएप पर शिकायत भेजी थी। इसके बाद एक जांच समिति गठित कर दी गई, हालांकि जांच में कोई खास प्रगति नहीं हुई।
महिला ने अक्तूबर में उत्तराखंड मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, देहरादून के नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को मामले की जांच सौंपी गई थी।