Edited By Prachi Sharma,Updated: 09 Aug, 2024 06:59 AM
केदारनाथ धाम के लिए हैलीकॉप्टर के जरिए यात्रा फिर शुरू हो गई जबकि मंदिर को जाने वाले क्षतिग्रस्त पैदल और सड़क मार्ग को ठीक
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रुद्रप्रयाग (प.स.): केदारनाथ धाम के लिए हैलीकॉप्टर के जरिए यात्रा फिर शुरू हो गई जबकि मंदिर को जाने वाले क्षतिग्रस्त पैदल और सड़क मार्ग को ठीक करने का काम जोर-शोर से चल रहा है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने यहां बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सुबह मौसम साफ होने के साथ ही हैलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई और श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। दूसरी ओर, धाम में रुके 33 यात्रियों को एम.आई. 17 एवं अन्य हैलीकॉप्टरों से शेरसी और चारधाम हैलीपैड पहुंचाया गया।