Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Aug, 2024 07:30 AM
केदारघाटी में शनिवार रात से लगातार बारिश के बाद आज केदारनाथ पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है। केदारधाम के चारों ओर हिमपात जारी है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रुद्रप्रयाग (नवोदय टाइम्स): केदारघाटी में शनिवार रात से लगातार बारिश के बाद आज केदारनाथ पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है। केदारधाम के चारों ओर हिमपात जारी है।
केदारनाथ से तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने बताया कि यह पहली बार है जब सावन मास में बर्फबारी हो रही है। लंबे समय से केदारधाम में किसी तरह की निर्माण कार्यों की गतिविधियां नहीं चल रही हैं, हो सकता है कि इस कारण भी इन दिनों मौसम बर्फबारी के अनुकूल हुआ हो। उन्होंने बताया कि केदारनाथ के ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों बर्फबारी होना शुभ माना जा रहा है।