Edited By Prachi Sharma,Updated: 19 Dec, 2024 07:34 AM
केदारनाथ मंदिर के निकट स्थित भैरवनाथ मंदिर क्षेत्र में एक व्यक्ति के जूते पहन कर घूमने और हाथ में डंडा लेकर मूर्तियों से छेड़छाड़ करने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (प.स.): केदारनाथ मंदिर के निकट स्थित भैरवनाथ मंदिर क्षेत्र में एक व्यक्ति के जूते पहन कर घूमने और हाथ में डंडा लेकर मूर्तियों से छेड़छाड़ करने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
रुद्रप्रयाग पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सोनप्रयाग कोतवाली में सज्जन कुमार, उसे काम पर रखने वाले ठेकेदार तथा संबंधित कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोमवार को वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति भैरवनाथ मंदिर परिसर में जूते पहनकर घूम रहा है तथा हाथ में पकड़े डंडे से मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ कर रहा है। उस व्यक्ति की यह गतिविधि मंदिर परिसर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में रिकार्ड हो गई। केदारनाथ के तीर्थपुरोहितों की ओर से भी मामले को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल वीडियो की जांच शुरू की। पता चला है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी एक कंपनी का मजदूर है।