Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Aug, 2024 07:48 AM
देहरादून (वार्ता): उत्तराखंड में केदारनाथ पैदल मार्ग को मजदूरों की कड़ी मेहनत के बाद शुक्रवार को दुरुस्त कर लिया गया है जिससे 15 दिन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (वार्ता): उत्तराखंड में केदारनाथ पैदल मार्ग को मजदूरों की कड़ी मेहनत के बाद शुक्रवार को दुरुस्त कर लिया गया है जिससे 15 दिन बाद शुक्रवार को पैदल चलकर उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा से कुछ तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि भूस्खलन के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद सबसे पहली प्राथमिकता के तहत पैदल मार्ग से तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी और जिला अधिकारी सौरभ गहरवार के नेतृत्व में चले रैस्क्यू अभियान में हजारों श्रद्धालुओं एवं स्थानीय जनता की जान को बचाया गया था।