Edited By Jyoti,Updated: 04 Aug, 2017 12:41 PM
वास्तुशास्त्र के अनुसार प्रत्येक दिशा का अपना-अपना महत्व है। वहां रखा गया सामान व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव डालता है। फिर चाहे वो स्थान घर हो या दुकान। उत्तर दिशा पर धन के
वास्तुशास्त्र के अनुसार प्रत्येक दिशा का अपना-अपना महत्व है। वहां रखा गया सामान व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव डालता है। फिर चाहे वो स्थान घर हो या दुकान। उत्तर दिशा पर धन के देवता कुबेर और धन की देवी लक्ष्मी राज करते हैं। इस दिशा का सही निर्माण परिवार में समृद्धि और खुशियों को लेकर आता है। मान्यता है की इसी दिशा से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य और धन-वैभव प्रवेश करता है। कुबेर दिशा यानि उत्तर दिशा में यदि ये सामान रखा जाए तो बढ़ेगा कारोबार और होगा धन लाभ।
कुबेर दिशा में रखें ये सामान
इस दिशा में हमेशा सफाई रखें। सदा स्मरण रखें, जहां स्वच्छता वहीं देवी लक्ष्मी का वास।
हरे रंग का प्रयोग अधिक से अधिक करें।
उत्तर दिशा में तांबे से भरा कलश रख कर उस पर पानी वाला नारियल रखें। इससे सकारात्मकता का संचार होगा।
उत्तर दिशा में हरे रंग का पिरामिड रखने से सभी प्रकार का वास्तुदोष नष्ट हो जाता है।
घर-दुकान की उत्तर दिशा में तीन सिक्के लाल रंग के कपड़े में बांधकर छुपा कर रख दें। ध्यान रखें इन पर किसी की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए।
प्रतिदिन कुबेर दिशा में पानी वाला नारियल रख कर उस पर हल्दी कुमकुम लगाएं। पुराने नारियल को चलते पानी में बहा दें।
इसी दिशा में कछुए की तस्वीर या मूर्ति रखने से आर्थिक हानि से बचाव रहता है और धन आगमन के स्त्रोत भी बनते हैं।
सोते वक्त अपना सिरहाना उत्तर दिशा में न रखें।