Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Aug, 2024 09:27 AM
असामाजिक तत्वों ने क्षेत्र के गांव खेड़ी आसा स्थित शिव मंदिर में रखी गणेश जी की मूर्ति को खंडित कर माहौल खराब करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की सूझ-बूझ से वे अपनी मंशा में कामयाब नही हो सके।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देवबंद (सेठी): असामाजिक तत्वों ने क्षेत्र के गांव खेड़ी आसा स्थित शिव मंदिर में रखी गणेश जी की मूर्ति को खंडित कर माहौल खराब करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की सूझ-बूझ से वे अपनी मंशा में कामयाब नही हो सके। ग्रामीणों ने खंडित मूर्ति को जल में विसर्जित कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी आसा के बाहर की ओर प्राइमरी स्कूल में स्थित शिव मंदिर में माथा टेकने पहुंचे ग्रामीणों ने जब गणेश जी मूर्ति को खंडित हुआ देखा तो रोष फैल गया। ग्रामीणों ने खंडित मूर्ति को विसर्जित करते हुए नई मूर्ति लाने की तैयारी शुरू कर दी है। गांव के प्रधान अरुण कुमार ने बताया कि मंदिर में शिव जी व अन्य भगवानों की मूर्तियां भी रखी थीं लेकिन सिर्फ गणेश जी की मूर्ति को ही खंडित किया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर में शीघ्र नई मूर्ति लगा दी जाएगी।