Edited By Prachi Sharma,Updated: 05 Jul, 2024 06:57 AM
प्रशासन की ओर से हर वर्ष अगस्त माह के प्रथम पखवाड़े में किन्नौर जिले के सुप्रसिद्ध किन्नर कैलाश की यात्रा आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी यात्रा को लेकर अंतिम निर्णय 12 जुलाई
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रिकांगपिओ (राजकुमार): प्रशासन की ओर से हर वर्ष अगस्त माह के प्रथम पखवाड़े में किन्नौर जिले के सुप्रसिद्ध किन्नर कैलाश की यात्रा आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी यात्रा को लेकर अंतिम निर्णय 12 जुलाई को लिया जाएगा।
इस बात की जानकारी एस.डी.एम. कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी किन्नौर डा. शशांक गुप्ता ने रिकांगपिओ में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि किन्नौर जिले में हर वर्ष अगस्त माह के प्रथम पखवाड़े में किन्नर कैलाश की यात्रा आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी यात्रा को लेकर अंतिम निर्णय 12 जुलाई को लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में तांगलिंग व पोवारी सहित पूर्वनी के पंचायत प्रधान एवं देव समाज के प्रतिनिधियों के साथ वीरवार को रिकांगपिओ में बैठक की गई। यात्रा को लेकर अंतिम निर्णय 12 जुलाई को लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि किन्नौर प्रशासन किन्नर कैलाश यात्रा को पूर्वनी मार्ग से भी शुरू करने पर विचार कर रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में लाभ मिल सकेगा।