Edited By Lata,Updated: 21 Jul, 2019 09:45 AM
मेष चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई पैंडिंग पड़ा कामकाजी काम मैच्योर होगा, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी।
ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
मेष चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई पैंडिंग पड़ा कामकाजी काम मैच्योर होगा, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी।
वृष ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
सरकारी काम हाथ में लेने पर उत्साहजनक नतीजा बरामद होने की आशा, मगर सेहत के प्रति अटैन्टिव जरूर रहना चाहिए।
मिथुन क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
आमतौर पर कदम बढ़त की तरफ, आप अपने उत्साही मन के कारण हर काम को हाथ में लेने का हौसला रख सकते हैं।
कर्क हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा पेट के लिए कमजोर, इसलिए संभल-संभाल कर खानपान करना सही रहेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।
सिंह मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर अपोजिट सैक्स के प्रति अट्रैक्ट होते अपने मन पर जब्त रखना चाहिए।
कन्या टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा चूंकि आमतौर पर कमजोर है, इसलिए पूरी एहतियात रखने के बावजूद भी किसी न किसी प्रॉब्लम के साथ वास्ता रहेगा।
तुला रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
आप अपनी भागदौड़ से अपनी प्लाङ्क्षनग को कुछ आगे बढ़ा सकते हैं, वैसे आमतौर पर आपकी मोरेल बूसिंटिंग बनी रहेगी।
वृश्चिक तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
प्रापर्टी के साथ जुड़े कामों के लिए आपके यत्न पॉजिटिव नतीजा देंगे, बड़े लोग साफ्ट- कंसिडरेट रहेंगे, विरोधी कमजोर रहेंगे।
धनु ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
कामकाजी पार्टनर्ज सहयोग देंगे, सुपोर्ट देंगे, तालमेल रखेंगे, मगर गिरने-फिसलने तथा सेहत के बिगड़ने का भय रहेगा।
मकर भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
व्यापार-कारोबार में लाभ, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग सही नतीजा देगी, विरोधी चाह कर भी आपको परेशान न कर सकेंगे।
कुंभ गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी।
मीन दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा धन हानि, खर्चों को बढ़ाने तथा आर्थिक तौर पर टाइट रखने वाला, लेन-देन के काम अटैन्टिव रह कर करें ताकि आपकी कोई पेमैंट न कहीं ब्लाक हो जाए।