Edited By Prachi Sharma,Updated: 19 Apr, 2024 07:32 AM
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव की एक कथित घटना में कम से कम 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कोलकाता (प.स.): पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव की एक कथित घटना में कम से कम 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुधवार रात करीब 9.10 बजे हुई घटना में शामिल होने के आरोप में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह घटना तब हुई जब शोभायात्रा एगरा में कॉलेज मोड़ से गुजर रही थी। उन्होंने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और मेदिनीपुर से उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ कथित पथराव की घटना के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।