Krishna Janmabhoomi: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Oct, 2023 07:27 AM
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। शीर्ष न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर 10
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (अनस): श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। शीर्ष न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर 10 नवम्बर को सुनवाई करेगी, जिसके तहत मथुरा की एक अदालत के समक्ष लंबित श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद संबंधी सभी मामलों को उच्च न्यायालय ने अपने पास स्थानांतरित कर लिया था।
पीठ शाही ईदगाह मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस याचिका में उच्च न्यायालय के 26 मई के आदेश को चुनौती दी गई है।