सुदामा न करते ये त्याग तो श्री कृष्ण होते दरिद्र, पढ़ें कथा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Jun, 2020 09:48 AM

krishna sudama story in hindi

एक बहुत निर्धन ब्राह्मणी थी। भिक्षा मांगकर जीवन-यापन करती थी। एक समय ऐसा आया कि पांच दिन तक उसे भिक्षा नहीं मिली। वह प्रतिदिन पानी पीकर और भगवान का नाम लेकर सो जाती थी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Krishna sudama story in hindi: एक बहुत निर्धन ब्राह्मणी थी। भिक्षा मांगकर जीवन-यापन करती थी। एक समय ऐसा आया कि पांच दिन तक उसे भिक्षा नहीं मिली। वह प्रतिदिन पानी पीकर और भगवान का नाम लेकर सो जाती थी। छठे दिन उसे भिक्षा में दो मुट्ठी चने मिले। कुटिया पर पहुंचते-पहुंचते रात हो गई। ब्राह्मणी ने सोचा अब ये चने रात में नहीं खाऊंगी प्रात:काल वासुदेव को भोग लगाकर खाऊंगी।

PunjabKesari Krishna sudama story in hindi
यह सोचकर ब्राह्मणी ने चनों को कपड़े में बांधकर रख दिया और वासुदेव का नाम जपते-जपते सो गई। कहते हैं-

पुरुष बली नहीं होत है, समय होत बलवान।

ब्राह्मणी के सोने के बाद कुछ चोर चोरी करने के लिए उसकी कुटिया में आ गए। इधर-उधर बहुत ढूंढा तो चोरों को वह चनों की बंधी पोटली मिल गई। चोरों ने समझा इसमें सोने के सिक्के हैं, इतने में ब्राह्मणी जाग गई और शोर मचाने लगी।

PunjabKesari Krishna sudama story in hindi
गांव के सारे लोग चोरों को पकडऩे के लिए दौड़े। चोर वह पोटली लेकर भागे। पकड़े जाने के डर से सारे चोर संदीपन मुनि के आश्रम में छिप गए। (संदीपन मुनि का आश्रम गांव के निकट था, जहां भगवान श्री कृष्ण और सुदामा शिक्षा ग्रहण कर रहे थे)। गुरुमाता को लगा कि कोई आश्रम के अंदर आया है गुरुमाता देखने के लिए आगे बढ़ी तो चोर समझ गए कि कोई आ रहा है। चोर डर गए और आश्रम से भागे! भागते समय चोरों से वह पोटली वहीं छूट गई और सारे चोर भाग गए। इधर भूख से व्याकुल ब्राह्मणी ने जब जाना कि उसकी चने की पोटली चोर उठा ले गए तो ब्राह्मणी ने श्राप दे दिया कि, ‘‘मुझ दीन हीन असहाय के जो भी चने खाएगा वह दरिद्र हो जाएगा।’’

PunjabKesari Krishna sudama story in hindi
उधर प्रात:काल आश्रम में झाड़ू लगाते समय गुरु माता को वही चने की पोटली मिली गुरु माता ने पोटली खोल कर देखी तो उसमें चने थे।

PunjabKesari Krishna sudama story in hindi
सुदामा जी और कृष्ण भगवान जंगल से लकड़ी लाने जा रहे थे। (रोज की तरह) गुरु माता ने वह चने की पोटली सुदामा जी को दे दी और कहा बेटा! जब वन में भूख लगे तो दोनों लोग यह चने खा लेना। सुदामा जी जन्मजात ब्रह्मज्ञानी थे। ज्यों ही चने की पोटली को सुदामा जी ने हाथ में लिया त्यों ही उन्हें सारा रहस्य मालूम हो गया। सुदामा जी ने सोचा गुरु माता ने कहा है यह चने दोनों लोग बराबर बांट कर खाना लेकिन ये चने अगर मैंने त्रिभुवनपति श्री कृष्ण को खिला दिए तो सारी सृष्टि दरिद्र हो जाएगी। नहीं-नहीं मैं ऐसा नहीं करूंगा मेरे जीवित रहते मेरे प्रभु दरिद्र हो जाएं मैं ऐसा कदापि नहीं करूंगा। मैं ये चने स्वयं खा जाऊंगा लेकिन कृष्ण को नहीं खाने दूंगा और सुदामा जी ने सारे चने खुद खा लिए। दरिद्रता का श्राप सुदामा जी ने स्वयं ले लिया चने खाकर, लेकिन अपने मित्र श्री कृष्ण को एक भी दाना चना नहीं दिया।

PunjabKesari Krishna sudama story in hindi
शिक्षा : मित्रता करें तो सुदामा जी जैसी करें और कभी भी अपने मित्रों को धोखा न दें।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!