Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Jul, 2018 02:46 PM
![kundli tv before going to home do this work](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2018_7image_14_45_183558251ganeshji-ll.jpg)
जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं तो हमारे मन में यह ख्याल रहता है कि हमारा हर काम सफल हो। इस बाबत कुछ मान्यताएं हैं जिन्हें करने से काम में सफलता मिलने की बात कही जाती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_41_459222251home-5-ll.jpg)
ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं तो हमारे मन में यह ख्याल रहता है कि हमारा हर काम सफल हो। इस बाबत कुछ मान्यताएं हैं जिन्हें करने से काम में सफलता मिलने की बात कही जाती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_41_094182251home-1-ll.jpg)
घर से किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलते समय पहले ‘श्री गणेशाय नम:’ बोलें फिर विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।
घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्ची के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलटकर न देखें। उक्त उपाय से बिगड़े कार्य बन जाएंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_41_178890251home-2-ll.jpg)
घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर और थोड़ा-सा पानी पीकर ही जाएं तो कार्य में सफलता मिलेगी।
घर से किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलते समय पहले ‘श्री गणेशाय नम:’ बोलें, फिर विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।
किसी अच्छे काम करने हेतु निकलने से पहले दही-शक्कर खाकर निकलें।
घर से निकलने से पहले तुलसी के पत्ते खाकर निकलना भी शुभ माना जाता है।
दिन के अनुसार करें उपाय
सोमवार: आईने में अपना चेहरा देख कर घर से निकलें।
मंगलवार: गुड़ खाकर घर से निकलें।
बुधवार: खड़ा धनिया खाकर घर से निकलें।
गुरुवार: जीरा खाकर घर से निकलें।
शुक्रवार: दही खाकर घर से निकलें।
शनिवार: अदरक खाकर घर से निकलें।
रविवार: पान खाकर घर से निकलें।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_41_274518251home-3-ll.jpg)
चुपके से घर के मेन गेट पर रखें ये चीज़ें, मिलेगा पैसा (देखें VIDEO)