Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Nov, 2024 04:05 AM
सनातन धर्म में लाभ पंचमी का बहुत खास और विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लाभ पंचमी मनाई जाती है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Labh Panchami 2024: सनातन धर्म में लाभ पंचमी का बहुत खास और विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लाभ पंचमी मनाई जाती है। इसे सौभाग्य पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान से पूजा करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और जीवन के सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है। व्यापार में तरक्की के लिए भी इस पर्व को बहुत खास माना जाता है। तो आइए जानते हैं लाभ पंचमी के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-
Labh Pancham 2024 Date and Shubh Muhurat लाभ पंचमी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, लाभ पंचमी का त्योहार कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाया जाता है। इस तिथि की शुरुआत 06 नवंबर 2024 को रात 12 बजकर 16 मिनट से होगी और इसका समापन 07 नवंबर 2024 को सुबह 12 बजकर 41 मिनट पर होगा। ऐसे में लाभ पंचमी 6 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी।
लाभ पंचमी पूजा शुभ मुहूर्त- लाभ पंचमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 12 बजे मिनट से सुबह 10 बजकर 08 मिनट तक रहेगा।
Labh Pancham Puja Vidhi लाभ पंचमी पूजा विधि
लाभ पंचमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
फिर सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल अर्पित करें।
उसके बाद एक चौकी पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें।
अब मां लक्ष्मी को कमल का फूल, सफेद मिठाई, फल, अगरबत्ती अर्पित करें।
इसके बाद मां लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और मंत्रों का जाप करें।
अंत में अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों को दान करें और मां लक्ष्मी से व्यापार में वृद्धि के लिए कामना करें।