आज लड्डू से करें ये प्रयोग, न केवल शनि बल्कि हनुमान जी भी बनेंगे आपके रक्षक

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Aug, 2024 04:04 AM

ladoo upay

ज्योतिष में शनि और हनुमान जी का संबंध संजीवनी शक्ति और अशुभ प्रभावों को नष्ट करने से है। हनुमान जी शनि के प्रभाव को कम करने और जीवन में सुख-शांति लाने के लिए पूजनीय माने जाते हैं। शनि के प्रभाव से

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

What makes Shani Dev happy: ज्योतिष में शनि और हनुमान जी का संबंध संजीवनी शक्ति और अशुभ प्रभावों को नष्ट करने से है। हनुमान जी शनि के प्रभाव को कम करने और जीवन में सुख-शांति लाने के लिए पूजनीय माने जाते हैं। शनि के प्रभाव से मुक्ति के लिए हनुमान जी की उपासना महत्वपूर्ण है। शनि की दशा एक बार शुरू हो जाए तो इसका प्रभाव एक राशि पर ढ़ाई वर्ष और साढ़े साती के रूप में लंबी अवधि तक भोगना पड़ता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो तो उसे कई प्रकार के बुरे प्रभाव झेलने पड़ते हैं और जीवन में छोटी-छोटी सफलताओं के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मंगलवार और शनिवार को शनिदेव और हनुमान जी की पूजा का विधान है। शनि देव हनुमान जी से डरते हैं इसलिए हनुमान जी के भक्त शनि के सभी दुष्प्रभावों से मुक्त रहते हैं और उन्हें कोई कष्ट नहीं होता।

PunjabKesari Ladoo upay  

laddu according to astrology:  मंगलवार और शनिवार को रोजगार, रोग, बीमारी, धन, परिवार में कलह आदि समस्याओं के निवारण के लिए विभिन्न प्रयोग किए जाते हैं। क्या आप जानते हैं लड्डू से भी बहुत से प्रयोग किए जाते हैं। ये ऐसी मिठाई है जिसमें सभी प्रकार के कष्ट दूर करने की शक्ति समाई है।  

PunjabKesari Ladoo upay

शनि देव को उड़द की दाल के लड्डू बहुत भाते हैं। शनिवार को उन्हें लड्डू का भोग लगाकर गरीबों में बांटें। शनि पीड़ा से राहत मिलेगी।

PunjabKesari Ladoo upay

तेल वाली रोटी पर एक बूंदी का लड्डू रखकर काली गाय को खिलाने से शनि प्रसन्न होते हैं।

PunjabKesari Ladoo upay

हनुमान जी को बुंदी के लड्डू बहुत प्रिय हैं। उससे नवग्रह भी शांत होते हैं। बुंदी के गोल-गोल लड्डूओं में नवग्रह को नियंत्रण करने की क्षमता है। बुंदी का गोल आकार बुद्ध, रंग बृहस्पति और सूर्य, सुगंध चन्द्रमा, मेवे शुक्र, मिठास मंगल की एवं छोटे-छोटे दाने राहू-केतू और शनि को नियंत्रित करते हैं। 

PunjabKesari Ladoo upay

मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को बुंदी के लड्डू चढ़ा कर मंदिर में ही वितरित कर दिए जाएं तो मनभावन जीवनसाथी के साथ विवाह की इच्छा पूर्ण होती है विशेषकर प्रेम विवाह में सफलता प्राप्त होती है।

PunjabKesari Ladoo upay

तंत्र, मंत्र और नजरदोष से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार को हनुमान जी को बुंदी के लड्डू चढ़ा कर अधिक से अधिक लोगों को अर्पित करें।

तुलसी के पत्ते के साथ जो भी भक्त हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाता है, उसकी सभी समस्याओं का निवारण हो जाता है। 

PunjabKesari Ladoo upay

शनि के अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए शनिवार को बंदरों और काले कुत्तों को बूंदी के लड्डू खिलाएं। इससे आपकी किस्मत चमकने लगेगी और सफलता के द्वार खुलेंगे।

नजरदोष के लिए शनिवार और मंगलवार को बूंदी के लड्डू प्रयोग में लाएं व नजर उतारने के बाद उसे कुत्ते को खिला दें।

भूत-प्रेत बाधा से ग्रस्त व्यक्ति से बूंदी का लड्डू उतारकर चैराहे या पीपल के नीचे रखें (रविवार छोड़कर)। तीन दिन लगातार इस उपाय को करें।

PunjabKesari Ladoo upay

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!