Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Aug, 2024 04:04 AM
ज्योतिष में शनि और हनुमान जी का संबंध संजीवनी शक्ति और अशुभ प्रभावों को नष्ट करने से है। हनुमान जी शनि के प्रभाव को कम करने और जीवन में सुख-शांति लाने के लिए पूजनीय माने जाते हैं। शनि के प्रभाव से
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
What makes Shani Dev happy: ज्योतिष में शनि और हनुमान जी का संबंध संजीवनी शक्ति और अशुभ प्रभावों को नष्ट करने से है। हनुमान जी शनि के प्रभाव को कम करने और जीवन में सुख-शांति लाने के लिए पूजनीय माने जाते हैं। शनि के प्रभाव से मुक्ति के लिए हनुमान जी की उपासना महत्वपूर्ण है। शनि की दशा एक बार शुरू हो जाए तो इसका प्रभाव एक राशि पर ढ़ाई वर्ष और साढ़े साती के रूप में लंबी अवधि तक भोगना पड़ता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो तो उसे कई प्रकार के बुरे प्रभाव झेलने पड़ते हैं और जीवन में छोटी-छोटी सफलताओं के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मंगलवार और शनिवार को शनिदेव और हनुमान जी की पूजा का विधान है। शनि देव हनुमान जी से डरते हैं इसलिए हनुमान जी के भक्त शनि के सभी दुष्प्रभावों से मुक्त रहते हैं और उन्हें कोई कष्ट नहीं होता।
laddu according to astrology: मंगलवार और शनिवार को रोजगार, रोग, बीमारी, धन, परिवार में कलह आदि समस्याओं के निवारण के लिए विभिन्न प्रयोग किए जाते हैं। क्या आप जानते हैं लड्डू से भी बहुत से प्रयोग किए जाते हैं। ये ऐसी मिठाई है जिसमें सभी प्रकार के कष्ट दूर करने की शक्ति समाई है।
शनि देव को उड़द की दाल के लड्डू बहुत भाते हैं। शनिवार को उन्हें लड्डू का भोग लगाकर गरीबों में बांटें। शनि पीड़ा से राहत मिलेगी।
तेल वाली रोटी पर एक बूंदी का लड्डू रखकर काली गाय को खिलाने से शनि प्रसन्न होते हैं।
हनुमान जी को बुंदी के लड्डू बहुत प्रिय हैं। उससे नवग्रह भी शांत होते हैं। बुंदी के गोल-गोल लड्डूओं में नवग्रह को नियंत्रण करने की क्षमता है। बुंदी का गोल आकार बुद्ध, रंग बृहस्पति और सूर्य, सुगंध चन्द्रमा, मेवे शुक्र, मिठास मंगल की एवं छोटे-छोटे दाने राहू-केतू और शनि को नियंत्रित करते हैं।
मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को बुंदी के लड्डू चढ़ा कर मंदिर में ही वितरित कर दिए जाएं तो मनभावन जीवनसाथी के साथ विवाह की इच्छा पूर्ण होती है विशेषकर प्रेम विवाह में सफलता प्राप्त होती है।
तंत्र, मंत्र और नजरदोष से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार को हनुमान जी को बुंदी के लड्डू चढ़ा कर अधिक से अधिक लोगों को अर्पित करें।
तुलसी के पत्ते के साथ जो भी भक्त हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाता है, उसकी सभी समस्याओं का निवारण हो जाता है।
शनि के अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए शनिवार को बंदरों और काले कुत्तों को बूंदी के लड्डू खिलाएं। इससे आपकी किस्मत चमकने लगेगी और सफलता के द्वार खुलेंगे।
नजरदोष के लिए शनिवार और मंगलवार को बूंदी के लड्डू प्रयोग में लाएं व नजर उतारने के बाद उसे कुत्ते को खिला दें।
भूत-प्रेत बाधा से ग्रस्त व्यक्ति से बूंदी का लड्डू उतारकर चैराहे या पीपल के नीचे रखें (रविवार छोड़कर)। तीन दिन लगातार इस उपाय को करें।