Breaking




मां लक्ष्मी की पूजा में इन फूलों का बिल्कुल भी न करें इस्तेमाल, वरना आ सकती है घर में कंगाली

Edited By Sarita Thapa,Updated: 28 Feb, 2025 09:28 AM

lakshmi pujan

Lakshmi Pujan: सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। उसी तरह शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए बहुत होता है। माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। माता लक्ष्मी की जिस व्यक्ति पर कृपा हो जाए उसे वह बहुत धनवान...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lakshmi Pujan: सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। उसी तरह शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए बहुत खास होता है। माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। माता लक्ष्मी की जिस व्यक्ति पर कृपा हो जाए उसे वह बहुत धनवान बना देती हैं। धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना वैसे तो कभी भी की जा सकती है। लेकिन, शुक्रवार के दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना करने से मन की हर इच्छा पूरी होती है।  शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। साथ ही घर परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। लेकिन, कई बार हमसे माता लक्ष्मी की उपासना करते समय छोटी-मोटी भूल हो जाती है। जिस वजह से कई बार माता लक्ष्मी हमसे रुष्ट हो जाती हैं। माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान कुछ फूलों को अर्पित नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते हैं माता लक्ष्मी को कौन से फूल कभी भी अर्पित नहीं करने चाहिए। 

PunjabKesari Lakshmi Pujan

माता लक्ष्मी को कभी भी आंकड़े के फूल अर्पित नहीं करने चाहिए। यदि आंकड़े के फूल माता लक्ष्मी को अर्पित करते हैं, तो माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती है। इस फूल का रंग सफेद होने के कारण माता लक्ष्मी को अर्पित नहीं किया जाता है। दरअसल, माता लक्ष्मी को सौभाग्य प्रदानी और सदा सुहागन माना जाता है। इसलिए उन्हें सफेद फूल अर्पित करना वर्जित माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, माता लक्ष्मी के साथ माता पार्वती को मोगरा, चंपा, रातरानी आदि जैसे सफेद फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। क्योंकि, यह फूल भी सफेद रंग के होते हैं। यदि ऐसा करते हैं, तो जाने-अनजाने में माता लक्ष्मी को नाराज कर सकते हैं। तगर का पौधे पर भी सफेद रंग के फूल लगते हैं। इसलिए इन्हें भी माता लक्ष्मी को चढ़ाना वर्जित माना जाता है। 

PunjabKesari Lakshmi Pujan

माता लक्ष्मी को चढ़ाए यह फूल 
माता लक्ष्मी को लाल रंग के फूल प्रिय है जैसे गुलाब, गुड़हल आदि। माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन फूलों को माता लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं। वैसे तो माता लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय है। साथ ही कीचड़ में होने के कारण भी वह उनमें लिप्त नहीं होता है। वह स्वच्छ और पवित्र बना रहता है। इसलिए यह फूल माता लक्ष्मी को अति प्रिय है। कमल का फूल माता लक्ष्मी को अर्पित करने से बहुत प्रसन्न होती है और अपनी विशेष कृपा बनाए रखती है। 

PunjabKesari Lakshmi Pujan

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!