Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Feb, 2025 07:10 AM
![lalita jayanti 2025](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_07_05_268943711lalitajayanti2025-ll.jpg)
पंचांग के अनुसार आज 12 जनवरी के दिन ललिता जयंती मनाई जा रही है। हर वर्ष से पर्व माघ के महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Lalita Jayanti 2025: पंचांग के अनुसार आज 12 जनवरी के दिन ललिता जयंती मनाई जा रही है। हर वर्ष से पर्व माघ के महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। मां ललिता दस महाविद्याओं में से तीसरी महाविद्या हैं। ललिता जयंती का पर्व माता ललिता के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। मां ललिता की पूजा करने से जीवन के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं आज के दिन किस मुहूर्त और किस तरह करें पूजा।
![PunjabKesari Lalita Jayanti 2025](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_09_248302820lalita-jayanti-2025-1.jpg)
Lalita Jayanti Muhurat ललिता जयंती शुभ मुहूर्त
माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 फरवरी को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर होगी और अगले दिन 12 फरवरी को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर इसका समापन होगा। उदया तिथि के अनुसार ललिता जयंती 12 फरवरी को मनाई जाएगी।
Method of worship of Maa Lalita मां ललिता की पूजा विधि
सबसे पहले पूजा स्थल को पूरी तरह से साफ करें। घर के मंदिर या पूजा स्थान को गंगाजल से धोकर पवित्र करें।
यदि आपके पास कोई चित्र या मूर्ति है तो उसे भी अच्छे से साफ करें।
पूजा से पहले स्नान करके शुद्ध और स्वच्छ वस्त्र पहनें। सफेद रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।
![PunjabKesari Lalita Jayanti 2025](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_09_249709399lalita-jayanti-2025-2.webp)
पूजा के लिए एक चौकी लें और उस पर सफेद या लाल रंग का कपड़ा बिछाएं। इसके बाद उस पर मां ललिता की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
यदि मूर्ति न हो, तो मां के चित्र का भी पूजन किया जा सकता है।
पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करें- ॐ ऐं ह्रीं श्रीं त्रिपुर सुंदरीयै नमः
इस दौरान मां की कथा पढ़ें या सुनें।
पूजा के बाद, मां को प्रणाम करें और हाथ जोड़कर उनका आशीर्वाद लें।
अंत में, प्रसाद को आप और आपके परिवार के सदस्य आपस में बांटे।