Laughing Buddha: इस दिशा में रखा लाफिंग बुद्धा खोलता है तरक्की के रास्ते

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Jul, 2024 07:39 AM

laughing buddha

लाफिंग बुद्धा का असली नाम पुताइ है। वे एक भिक्षुक थे। जिन्हें मौज-मस्ती और घुमना-फिरना बहुत पसंद था। वे जहां भी जाते, वहीं अपना बड़ा हुआ पेट और विशाल बदन दिखाकर सभी को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देते।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Laughing Buddha: लाफिंग बुद्धा का असली नाम पुताइ है। वे एक भिक्षुक थे। जिन्हें मौज-मस्ती और घुमना-फिरना बहुत पसंद था। वे जहां भी जाते, वहीं अपना बड़ा हुआ पेट और विशाल बदन दिखाकर सभी को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देते। लोक किवंदती है कि बुद्धा के पेट को रगड़ने से घर में सुख, सौभाग्य, समृद्धि और धन का आगमन कभी रुकता नहीं है। जिस घर अथवा वर्किंग प्लेस पर लाफिंग बुद्धा को सजाया जाता है, वहां निवास करने वाले सेहतमंद और तंदरुस्त होते हैं।

PunjabKesari Laughing Buddha

घर में लाफिंग बुद्धा को मुख्य द्वार के सामने स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आगंतुकों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। इसकी अलग-अलग मुद्राएं होती हैं, जिनका फल भी अलग-अलग बताया गया है।

चीनी मान्यतानुसार इसे बैडरूम में नहीं रखें। इसकी पूजा करना भी वर्जित है। इसे सजाकर रखें।

धन की गठरी लिए हुए बैठी मुद्रा वाले लाफिंग बुद्धा शुभ माने गए हैं। बच्चों के साथ खेलते हुए बुद्धा संतान के इच्छुक दंपती के लिए उपयोगी हैं।

PunjabKesari Laughing Buddha
एक हाथ में सोने की गिन्नी तथा दूसरे हाथ में पंखा लिए हुए बुद्धा खुशहाली का प्रतीक हैं।

रोजवुड में क्रिस्टल के लाफिंग बुद्धा धन एवं रोजगार के नए स्रोत बनाते हैं।

बुद्धा विद् सेलिंग बोट अपने ऑफिस में टेबल पर रखें। नाव ऑफिस में अंदर की तरफ आती हुई दिखाई दे।

PunjabKesari Laughing Buddha
धन की टोकरी वाले बुद्धा उपहार स्वरूप अपने रिश्तेदारों, मित्रों को भेंट करें।

ध्यान मुद्रा में बैठे बुद्धा घर में शांति लाते हैं।

बिना मांगे गिफ्ट में मिला लाफिंग बुद्धा अमूल्य और शुभ फलदायी है। इसे ड्रॉइंग रूम, पढ़ने के कमरे या ऑफिस में रखें।

PunjabKesari Laughing Buddha

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!