Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Feb, 2023 11:31 AM
![list of important festivals in february](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_2image_11_23_428646369festivalsoffebruary-ll.jpg)
1 फरवरी, बुधवार : जया एकादशी व्रत 2 गुरुवार : श्री भीष्म द्वादशी, तिल द्वादशी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
1 फरवरी, बुधवार : जया एकादशी व्रत
2 गुरुवार : श्री भीष्म द्वादशी, तिल द्वादशी
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_25_183913763shiv-puja-1.jpg)
3 शुक्रवार : प्रदोष व्रत, शिव प्रदोष व्रत, मरुस्थल मेला जैसलमेर (राजस्थान), श्री गुरु हरिराय साहिब जी का जन्म (प्रकाश) दिवस
4 शनिवार : मेला श्री जयंती देवी जी (चंडीगढ़), स्वामी श्री करपात्री महाराज जी की पुण्यतिथि
5 रविवार : श्री सत्य नारायण व्रत, स्नान-दान आदि की माघ पूर्णिमा, श्री गुरू रविदास जी की जयंती, दश महाविद्या श्री ललिता जयंती, माघ स्नान समाप्त, मेला माघी पूर्णिमा प्रयागराज-हरिद्वार तीर्थ स्थान
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_27_214442665ravidass-ji.jpg)
6 सोमवार : फाल्गुण कृष्ण पक्ष प्रारंभ
9 गुरुवार : संकष्टी संकटनाशक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, चन्द्रमा रात्रि 9 बज कर 25 मिनट पर उदय होगा
10 शुक्रवार : बलिदान दिवस बाबा दीप सिंह जी शहीद (सोलखियां, रोपड़)
12 रविवार : दीनबंधु एण्ड्रयूज जयंती
![PunjabKesari feb festivals](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_28_091994577surya-dev-bhagwan.jpg)
13 सोमवार : प्रात: 9.44 मिनट पर सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेगा, सूर्य की कुंभ संक्रान्ति एवं फाल्गुण महीना प्रारंभ, संक्रान्ति का पुण्यकाल दोपहर तक है, हल अष्टमी, श्री जानकी जयंती, श्री सीता अष्टमी, मासिक काल अष्टमी व्रत, श्री नाथ जी का पाट-उत्सव (नारद्वारा, राजस्थान)।
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_22_188912579kundli.jpg)