बैसाखी पर ब्रिटिश संसद में गुरबाणी की भक्तिपूर्ण गूंज सुनाई दी
Edited By Prachi Sharma,Updated: 02 May, 2024 07:01 AM
लंदन में अपनी तरह के पहले बैसाखी समारोह में इस सप्ताह संसद के दोनों सदनों में गुरबाणी की भक्तिपूर्ण धुनों व सद्भाव के संदेशों की गूंज सुनाई दी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लंदन (प.स.) : लंदन में अपनी तरह के पहले बैसाखी समारोह में इस सप्ताह संसद के दोनों सदनों में गुरबाणी की भक्तिपूर्ण धुनों व सद्भाव के संदेशों की गूंज सुनाई दी।
ब्रिटिश भारतीय थिंक टैंक ‘1928 इंस्टीट्यूट’ और प्रवासियों के संगठन ‘सिटी सिख्स एंड ब्रिटिश पंजाबी वैल्फेयर एसोसिएशन’ द्वारा सोमवार सायं आयोजित इस समारोह में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन रूम में विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर, सामुदायिक नेता और समाजसेवी एकत्र हुए।
‘सिटी सिख्स’ के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने इस कार्यक्रम की अगुवाई की जिसमें कई वक्ताओं ने भाषण दिया एवं अनहद कीर्तन सोसायटी ने गुरबाणी प्रस्तुत की।