Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Jun, 2022 07:47 AM
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज सारा दिन साथी के साथ रोमांटिक हंसी-ठिठोली में व्यतीत
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज सारा दिन साथी के साथ रोमांटिक हंसी-ठिठोली में व्यतीत होगा। सुहानी यादें जन्म लेंगी। आपसी प्यार बढ़ाने के खास टिप्स फॉलो करेंगे। सिंगल नकारात्मक स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज लव लाइफ को मनोरंजक गतिविधियों के साथ एंजॉय करेंगे। दोनों के बीच गजब का आकर्षण बना रहेगा। घर में शादी की बात करना चाहेंगे लेकिन शांतिपूर्ण माहौल बनाने की खातिर चुप रहेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज एक्स को देख कर आंखें नम होंगी लेकिन साथी का लाड़ और प्यार भरा रवैया पुरानी बातें भुलाने में मदद करेगा। अन्य की लव लाइफ नार्मल रहेगी। सिंगल अनुशासन के दायरे में रहकर ईमानदारी से नए रिश्ते की शुरुआत करेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आपको अपने प्यार को नकारात्मक स्थितियों से बचाए रखने की जरुरत है। दृष्टिकोण के अंतर के कारण आपस में झगड़ा होने की आशंका है। सिंगल घरवालों के दबाव में आकर शादी के लिए हां बोल सकते हैं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी और आप दोनों ही लव लाइफ को खूब एंजॉय करेंगे, पारस्परिक सौहार्द बना रहेगा। सिंगल खुद की अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज शारीरिक और भावनात्मक स्तर पर खुद को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। सिंगल परिवार की बात मानकर खुशी-खुशी जीवन व्यतीत करने का फैसला ले सकते हैं।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) साथी को आपकी उपलब्धियों पर गर्व होगा। वो आपके प्यार में खोए रहेंगे। सिंगल नकारात्मक स्थितियों से निकल कर सकारात्मक समाधान तलाशने का प्रयास करेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज खुद से अधिक साथी की भावनाओं का ख्याल रखेंगे लेकिन वो काम की व्यस्तता के चलते आप पर ध्यान नहीं देंगे। लव लाइफ में नीरसता रहेगी। सिंगल के सितारे चमकेंगे, विवाह में आ रही बाधाएं खत्म होंगी।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज मिलन कि रात की कुछ खास तैयारियों से पार्टनर खुश होंगे। लव लाइफ में तालमेल बना रहेगा, साथी के प्यार में डूबे रहेंगे। सिंगल लोगों के जीवनसाथी की तलाश पूरी हो सकती है।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज लव लाइफ के लिए दिन अच्छा नहीं है। साथी नजर अंदाज करेंगे। कदम बहक सकते हैं, खुद पर संयम रखें। सिंगल का आॉनलाइन रिश्ता पनप सकता है, सावधान रहें।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज एक-दूसरे के नजदीक रहने से आचार-व्यवहार पर अधिक ध्यान देंगे। साथी से प्रोत्साहन मिलने पर अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे। प्यार के सही मायने समझ में आएंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज एक्स का दोबारा से प्रपोज करना उलझन में डाल देगा, साथी में बहुत सारे सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। अन्य की लव लाइफ में मदहोशियां छाईं रहेंगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें