Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Sep, 2022 07:18 AM
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज का दिन लव लाइफ में चार चांद लगाएगा। साथी आपको खुश करने के
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज का दिन लव लाइफ में चार चांद लगाएगा। साथी आपको खुश करने के लिए खुद में बदलाव करने की कोशिश करेंगे। तन मन में छुपी आग शांत होगी। रोमांस में दिवानगी सभी हदें पार करेगी।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज का दिन उतार-चढ़ाव लिए हुए है। लव लाइफ को लेकर एक्साइटमेंट तो रहेगी लेकिन मनचाहा सुख प्राप्त नहीं कर पाएंगे। सिंगल का बनता रिश्ता अटक सकता है।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज लव लाइफ का जादू बना रहेगा। साथी की गुस्ताखियों पर भी प्यार आएगा। जीवनसाथी से आपको सरप्राइज मिल सकता है। सिंगल किसी अनजान के चक्कर में फंसेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) अपने आत्मविश्वास तथा दृढ़ निश्चय द्वारा साथी की इच्छाओं पर खरा उतरने में कामयाब होंगे। कपल्स को पारिवारिक स्वीकृति मिलेगी। मैरिड लाइफ में उमंग और खुशी भरा माहौल रहेगा।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) लव लाइफ में चल रहे असंतुलन को दूर करने के लिए एक-दूसरे के साथ खुलकर विचार-विमर्श करेंगे। सिंगल का मानसिक तनाव कम होगा और वो सही समय का इंतजार करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) लव लाइफ में छोटी सी गलतफहमी की वजह से कुछ खटास आ सकती है। सामंजस्य बनाने में कुछ दिक्कतें रहेंगी। सिंगल के सुखद संबंध बनेंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज पार्टनर की जरूरतों को नजरअंदाज करना समस्याओं को बढ़ाएगा। विवाहेतर संबंधों से दूरी बनाकर रखने की कोशिश असफल रहेगी। सिंगल मनचले आशिक बने रहेंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज खुद में उलझे रहेंगे। साथी के अतीत में रहे रिलेशनशिप से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी। लव लाइफ में उदासीनता बनी रहेगी। सिंगल क्रश की अदाओं के कायल बनेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज पुराने रिलेशनशिप को तोड़कर नए संबंधों की ओर अपना रुख करेंगे। घर-परिवार को भूलकर साथी के रोमांस में खोए रहेंगे। सिंगल को एक्स का लव प्रपोजल फिर से प्राप्त होगा।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज कहीं बाहर घूमने जाएंगे। लव लाइफ के तरीको में बदलाव की चर्चा करेंगे। एक्स को दूसरे की बांहों में देखना भावुक करेगा। सिंगल के घरवाले शादी के लिए दबाव बनाएंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) लव लाइफ में साथी के साथ बेहतरीन तालमेल रहेगा। मनोरंजन, डिनर आदि में प्यार भरा समय व्यतीत होगा। सिंगल का दिन सुख-शांति भरा रहेगा, शादी की बात चलेगी।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) लव लाइफ में एक-दूसरे पर विश्वास रखें, बाहरी लोग दरार डालने का प्रयास करेंगे। उनकी अपेक्षाओं को समझने की कोशिश करेंगे। पुराने प्यार से मुलाकात होगी और मन प्रफुल्लित रहेगा।