Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Nov, 2022 07:47 AM
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज का दिन लव लाइफ के दृष्टिकोण से बहुत उत्तम रहने वाला है। पार्टनर के साथ प्रेम
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज का दिन लव लाइफ के दृष्टिकोण से बहुत उत्तम रहने वाला है। पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। क्रश से प्रेम प्रपोजल प्राप्त कर अति उत्साहित होंगे।
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज एक्स के दोबारा से आपके जीवन में आने से प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सिंगल सोच-समझ कर नए प्रेम संबंध बनाएं।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी आपकी रोमांटिक बातों को सुन कर मुग्ध होंगे। चाहकर भी आपसे दूर नहीं जा पाएंगे। परिजनों से अपने प्यार को लेकर बातचीत करनी होगी, समय हाथ से निकल सकता है।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज पार्टनर आपको बड़ी से बड़ी मुश्किल से आसानी से बाहर निकाल लेंगे। अन्य अपनी लव लाइफ को खूब एंजॉय करेंगे। सिंगल अधूरे प्यार को पूरा करने का समाधान खोज पाएंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी किसी बात पर वाद-विवाद में पड़ सकते हैं। रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखें, उनसे कुछ भी न छुपाएं। सिंगल को अतीत में चले प्रेम संबंधों के बारे में सोचकर पछतावा होगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज तन मन की इच्छा की पूर्ति होने से मीठे एहसास से रुबरु होंगे। लव लाइफ और निजी जीवन में तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे। सिंगल सोच-समझकर आगे बढ़ें, फिर से धोखा मिलने के चांस हैं।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज का दिन मदहोशियों भरा रहेगा। साथी का लव लाइफ के प्रति जुनून गजब का कहर ढाएगा। सोच से अधिक मजा करेंगे। सिंगल की नजर दोस्त के साथी पर रहेगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी का कोई छुपा हुआ राज, सामने आ सकता है। जो आपके लिए समस्या बनेगा। अपने निर्णय खुद लेंगे किसी की दी हुई सलाह पर न चलें। सिंगल जल्दबाजी में कर कोई बड़ी गलती कर सकते हैं।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज लव लाइफ में स्वच्छता का ध्यान न रखने से समस्या हो सकती है। पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल करनी होगी। सिंगल के लिए
क्रश कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज लव लाइफ फीकी-फीकी सी रहेगी। साथी के फ्लर्टिंग बिहेवियर को लेकर मन से परेशान रहेंगे। सिंगल के विरोधी सक्रिय रहेंगे, पर्सनल बातें किसी से भी शेयर करने से बचें।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज लव लाइफ की तरफ रुझान न के बराबर रहेगा। साथी के करियर में आ रही समस्या को लेकर आप परेशान रहेंगे। मैरिड कपल्स पर परिवार की जिम्मेदारी रहेगी। सिंगल के लिए विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज लव लाइफ में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे साथी को गजब का आनंद प्राप्त होगा। दोनों का लव बॉन्ड स्ट्रांग होगा। सिंगल पुरानी यादों को छोड़कर सहजता से आगे बढ़ेंगे, खुश रहेंगे।