Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Jan, 2023 07:35 AM
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी का बेशकीमती तोहफों से सरप्राइज देना रोमांस की आग
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी का बेशकीमती तोहफों से सरप्राइज देना रोमांस की आग को भड़काएगा। सिंगल को प्यार का अनुभव होगा और डबल होने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी का लंबे समय के बाद रोमांस में पहल करना नया सा सुखद एहसास देगा। जो रिश्ते में लव डोज का काम करेगा। सिंगल चाहकर भी पुरानी यादों से जुदा नहीं हो सकेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज रिलेशनशिप हेल्दी और पॉजिटिविटी से भरी रहेगी लेकिन परिवार या वर्क प्लेस की कोई परेशानी सिर चढ़कर बोलेगी। सिंगल इश्क से तौबा कर अकेले रहना पसंद करेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी का छोटा से कॉम्प्लिमेंट दिल को खुशी देगा। जिससे सारा दिन बहुत रोमांचक अनुभव करेंगे। सिंगल के उजागर हुए मोहब्बत भरे एहसास गुब्बारे की तरह फुस्स हो सकते हैं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज लव लाइफ में साथी की परफॉर्मेंस से बोरियत का एहसास बहुत दूर भाग जाएगा। सिंगल अपनी स्टाइलिश लुक्स से मेल-फिमेल दोनों को अपना दिवाना बनाएंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज अपने से ज्यादा साथी के लिए समय निकालना रिश्ते में प्यार और अपनापन बढ़ाएगा। सिंगल रोमांस को बॉय-बॉय कहकर लाइफ की अन्य गतिविधियों पर ध्यान देंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज घर-परिवार से जुड़ी चीजों में व्यस्त रहेंगे। इस सब के चक्कर में अपने रिश्ते को प्राथमिकता देने का समय ही नहीं मिल पाएगा। सिंगल भी लव लाइफ से दूर भविष्य की अन्य गतिविधियों पर ध्यान देंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज लव लाइफ के प्रति बेरुखी कम्युनिकेशन गैप आने से लेकर मन-मुटाव तक को जन्म दे सकती है। सिंगल अपने लिए चाहकर भी वक्त नहीं निकाल पाएंगे, जीवन की कशमकश में उलझे रहेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज एक-दूसरे से बातें कम और रोमांस ज्यादा होगा। जुबान से ज्यादा आंखों और शरीर की भाषा समझेंगे। सिंगल क्रश के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के बाद उन्हें प्रपोज करने का निर्णय लेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज वाद-विवाद होने के बाद भी दोनों का प्यार परवान चढ़ेगा। रोमांस को दिल भरकर एंजॉय करेंगे। सिंगल की एक्स के साथ शादी की बात चल सकती है।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी का दीवानापन प्रेम की सभी हदें पार करेगा। दिल खोलकर मजा करेंगे। सिंगल गलत संगत में पड़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बचें।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी से भविष्य को लेकर गंभीर चर्चा करेंगे। जिसको अपल में भी लाएंगे। सिंगल के दिल और दिमाग पर डबल होने का जुनून बना रहेगा।